zomato डिलीवरी बॉय कैसे बने ? और कितने कमा सकते है

ZOMATO के बारे में विस्तार से समझे 

भारत में जब से जिओ ने तहलका मचाया है तब से अब तक दिन पर्तिदिन कुछ न कुछ अजीब सा सुनने को मिलता है जैसे की आज कल सारे काम ऑनलाइन होते जा रहे मोदीजी का डिजिटल इंडिया का सपना साकार होता नजर आ रहा है जैसे की हम अपने घर पर बैठे कोई भी चीज ऑनलाइन घर पर मंगवा सकते है ठीक उसी प्रकार अब हम खाना भी घर बैठे मंगवा सकते है आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे फ़ूड डिलीवरी कंपनी ZOMATO के बारे में विस्तार से इसलिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़े और अछे से समझे |

zomato job

भारत  में फ़ूड डिलीवरी कंपनिया बहुत है जैसे – FOODPANDA,    Uber eats  ,SWIGGY ,अपने घर का खाना इत्यादि के माध्यम से हम लोग अपने घर बैठे एक एंड्राइड अप्प के माध्यम से खाना आर्डर कर सकते है जो आपके घर पर डिलीवरी होता है पर क्या आप लोग जानते है की आप अपने गाँव मोहल्ले में खाना डिलीवरी करके पैसे भी कमा सकते है |

zomato क्या है 

zomato एक फ़ूड डिलीवरी कंपनी है जो अपने अप्प के माध्यम से रेस्टोरंट  से घर तक खाना पहुँचाने का कार्य करती है जिसे दीपेंदर गोयल और पंकज चढ़ा नामक व्यक्तियों द्वारा  साल 2008 में इसे लंच किया गया है  जिसे आप अपने घर पर बैठे किसी अपनी पसंदीदा रेस्टोरंट से आप खाना मंगवा सकते है जिसका समय होता है 40 मिनट 40 मिनट में खाना आपके घर तक पहुँच जायेगा ये आपकी दुरी पर देपेंद करता है  zomato भारत में नही बल्कि कई देशो में वर्क करता है जैसे सिंगापुरे कनाडा ,श्रीलंका ,ब्रंजिल इत्यादि  में अपना बिजनेस फैला रखा है 

zomato के डिलीवरी बॉय पार्टनर कैसे बने / zomato से जुड़ के पैसे कैसे कमाए ?

जब हम लोग घर बैठे अपना खाना आर्डर कर सकते है तो अब आपके मन में सवाल आ रहा है की क्या zomato से जुड़ के पैसे कमा सकते है जी हाँ आपने सही पढ़ा क्यूंकि रेस्टोरंट से घर तक खाना पहुँचाने का का डिलीवरी बॉय ही करता है एसी कोई मशीन नही है जो आपके घर तक खाना पहुँचाने का काम करती हैं zomato ने अपना डिलीवरी बॉय hire कर रखे है जो रेस्टोरंट से घर तक खाना पहुँचाने का काम करते है |

पर इसे कैसे जुड़े आइए विस्तार से जानते है |

zomato से जुड़ने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए ?

जब भी हम किसी कंपनी से जुड़ते है तो हमे कुछ कागजातों की जरूरत पड़ती है ठीक उसी प्रकार zomato भी निम्न्न प्रकार के डॉक्यूमेंट मांगती है |

बाइक :- आपके पास बाइक होना जरूरी है जिसे आप जल्दी से कस्टमर तक खाना पहुंचाए  बिना बाइक आप zomato में डिलीवरी बॉय नही बन सकते है |

एंड्राइड मोबाईल :- आपके पास एंड्राइड मोबाईल होना चाहिए जिसकी मदद से आप ऑनलाइन आर्डर अपने मोबाईल पर ले सके आपके मोबाईल में एक अप्प दिया जायेगा उस पर आर्डर बजेगा उसमे सारा लिखा हुआ होता है जैसे खाना कहा से pick करना है कहा पर देना है खाने में क्या आइटम है कितना किलोमीटर दूर है आपको कितना पैसा इस आर्डर को पहुंचाने का दिया जायेगा आपको सारी चीज अप्प में शो होगी |

बैंक खाता :- आपके पास में बैंक पास बुक होना जरूरी है जिसे आपके द्वारा की गयी कमाई है हफ्ते आपके बैंक खाते में डिपाजिट की जाएगी |

आधार कार्ड :- आपके पास आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान प्रूफ होना जरूरी है जो आपकी पहचान के लिए लिया जाता है |

पैन कार्ड :- पैन कार्ड इसलिए लिया जाता है जिसे आयकर विभाग को अपना ब्यूरो दिया जाता है की आप लोग zomato से कितना कमाते है |

ड्राइविंग लाइसेंस :- DL इसलिए लिया जाता है की आप फिल्ड में जब काम करने जाते है तो किसी तरह की प्रोब्लम नही हो ये भारत सरकार का नियम है जब भी आप कोई वाहन ड्राइव करते है तो आपके पास DL होना जरूरी है |

ये अगर आपके पास सारी चीजे उपलब्ध है तो आप बेझिझक zomato में ज्वाइन कर सकते है |

zomato में जोइंनिग कैसे होगी ऑनलाइन या ऑफलाइन 

इसके लिए आप अपने नजदीकी zomato हब में सम्पर्क करना होगा वहा पर हर दिन वेकेंसी निकलती रहती है आप नियर में zomato हब आप गूगल पर सर्च कर सकते है |

वहा जाने के बाद आपको एक से डेढ़ घंटे का ट्रेनिंग में सिखाया जायेगा अप्प को कैसे यूज करना है  फिल्ड में कैसे काम करना है आपको पर आर्डर पर कितना पैसा मिलेगा और आपको अलग से कितना कमीशन मिलेगा अगर आप अच्छा  काम करते है तो इत्यादि के बारे में |

आप जब ज्वाइन करने जायंगे तो आपसे 1000-1500 रूपये लिया जाता है जिसके बदले आपको एक बैग 2 टी -शर्ट 1 रन्कोट मिलता है |

zomato से जुड़ने के फायदे 

zomato से जुड़ने के बहुत फायदे है जैसे 

1.आप अपने खुद के मालिक है आप जब चाहे काम कर सकते है |

2.आप को हर हफ्ते को बुधवार को पेमेंट मिल जाता है आपके बैंक खाते में |

3.आप पार्ट टाइम में भी इसे कर सकते है |

4.आपको 5-7 किलोमीटर के दायरे में ही काम करना होता है |

5. जैसा काम वैसा दाम | मतलब आप जितनी मेहनत करोगे उतने ज्यादा आप कमाएंगे |

zomato से जुड़ के कितना कमा सकते है 

आपको कोई फिक्स सैलरी नही दी जाती है आपको पर आर्डर पर पैसा दिया जाता है जैसे आपने 1 आर्डर किया उसका आपको 50-60 रूपये मिलते है आप अगर दिन में 20 आर्डर करते है तो 1000 -1500 तक पर दिन कमा सकते है |

ये एक अनुमान है इसमें पेट्रोल खर्चा बाइक खर्चा जो भी होगा वो आपका ही रहेगा उसमे कंपनी का कोई लेना देना नही है और अलग से भी आपको पैसे मिलते है जैसे आपने एक दिन में 20 आर्डर किये उसमे अलग से ३००-400  रूपये ऐड किये जायेंगे ये स्कीम बदलती रहती है |

अगर आप अच्छी मेहनत करते है तो हर महिना सारा खर्चा निकाल कर 30000  तक कमा सकते है 

तो दोस्तों ये थी zomato के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी मुझे कमेन्ट बॉक्स  में जरूर बताये अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है जल्द ही आपका जवाब दिया जायेगा |

About the Author: Ghamesh Siyag

नमस्कार मेरा नाम घमेश सियाग है और मै राजस्थान के बीकानेर जिले से सम्बन्ध रखता हूँ | आपको इस साईट पर हर दिन नया सिखने को मिलेगा इसलिए हम से जुड़े रहे | धन्यवाद ,

You May Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *