bakri palan बकरी पालन ( Goat Farming ) भारत में हम कोई भी बिज़नस कभी भी स्टार्ट कर सकते है अनगिनत ऐसे बिज़नस है जिनकी मार्केट में हमेशा डिमांड रहती है. पर लोग स्टार्ट नही कर पाते है उनके सामने एसी बहुत परेशानी आती है जिनसे वो निपट नही पाते है.
फिर वो ही 8 से 10 घंटे की ड्यूटी स्टार्ट कर देते है और जो एक एक मालिक बनने का सपना होता है वो सपना ही रह जाता है उन्हें वो लोग हकीकत में नही बदल सकते है
सबसे बड़ी समस्या उनके सामने यह रहती है की उन्हें जानकारी नही होती है 90 प्रतिशत लोग इसी वजह से विफल होते है इसलिए मै हर पोस्ट में बताता हूँ की कोई भी धन्धा शुरू करने पहले use सीखे बाद में शुरू करे,
तो आज इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से समझेंगे की बकरी पालन कैसे करे? इस बिज़नस को सफल बनाने के लिए किन किन स्तेपो से गुजरना पड़ेगा bakri palan बकरी पालन ( Goat Farming ) बिजनेस को विस्तार से समझे.
बकरी पालन बिज़नस क्या है ( What is goat obedience business )
जैसा की आप सब जानते है भारत एक कृषि प्रदान देश है हमारे देश में धान को किसान उपजाता है और मीट का उत्पाद ही किसानो के हाथो से ही निकलता है.
भारत में 70 प्रतिशत लोग मांस खाते है जिनमे ज्यादा संख्या मुस्लिम समाज की है कोई भी किसान अपनी साइड इनकम करने के लिए वो 8 से 10 बकरी पालकर अपना बिज़नस करता है जिसे उनका गुजारा चलता रहे.
और साथ ही साथ खेती बाड़ी भी करता है बकरी पालन बिज़नस, मांस के लिए लोग खरीदते और बकरी की खाल से चमडा भी बनता है
लेकिन ज्यादातर लोग मांस के लिए ही बकरी पालन करते है वो खुद मांस नही खाते है लेकिन वो बाज़ार में मांस के लिए ही बेचते है
अगर आप राजस्थान से है तो आप घास-फूस से बकरी के लिए झोंपड़ी बना सकते है सबसे आसान और कम खर्चे में और अगर आप किसी दुसरे राज्य से है तो लोहे के टीनशेड बनवा सकते है.
एक बात आपको ध्यान में रखना है की टीन गर्मी में बहुत गर्म होता है इसलिए थोडा बड़ा जरूर बनाये ताकि गर्मी में इन्हें change भी करना पड़े
अगर लागत की बात की जाये लोहे के टीनशेड आसानी से 10 से 15 हजार के बिच में बन जाता है उसमे आप 10 से 20 बकरी रख सकते है
क्यों करे बकरी पालन ?
कई लोगो के मन में ये सवाल आता है की हम बकरी पालन बिज़नस क्यों करे इसके लिए मै आपको बताना चाहता हूँ की बकरी पालन बिज़नस एक आसान तरीका है जो घर बैठे आसानी से कर सकते है.
इन्हें भी पढ़े
मोबाइल बिज़नस कैसे करे
घर बैठे पैसे कैसे कमाये
अगर आप घर पर नही है तो किसी को भी बोल सकते है की थोडा ध्यान रखना तब तक आप अपना काम निपटा कर घर वापस आ सकते है
बकरियों को एक बार चराने के बाद ४ घंटे तक कोई काम नही होता है तब तक आप घर का कोई और काम भी कर सकते है
और यह एक छोटा पालतू पशु है जिसे आसानी से कोई भी पाल सकता है इसे पालने में लागत बहुत कम लगती है
बकरी कहाँ और कैसे बेचे ?
बहुत से किसान यह ही काम करते है की कोई चलता फिरता व्यपारी आया उसने जो दाम बोला उसे थोडा ऊपर निचे करके उसकी गाड़ी में माल डलवा दिया.
लेकिन ऐसा बिल्कुल नही करना चाहिए मै आपको यह सलाह देता हूँ की आप अपने नजदीकी बकरा मण्डी में ही अपना माल बेचे.
अगर किसी दुकान पर बेचते है तो पहले उसका तोल करे उसके बाद ही बेचे बकरी को तोलने के बाद आपको पता चल जायेगा की इसकी क्या कीमत होनी चाहिए. बिना तोल किये कभी बकरी न बेचे
बकरी पालन के फायदे ?
हम जब भी कोई बिज़नस स्टार्ट करते है तो सबसे पहले हम ये सोचते है इसे क्या फायदा होगा और यह सोचना बिल्कुल सही है जब भी हम कोई बिज़नस स्टार्ट कर रहे है तो fayde के लिए ही करते है तो बकरी पालन के फायदे निम्न प्रकार है.
- बकरी गरीब की गाय कहलाता है जिसे हम आसानी से पाल सकते है
- बहुत कम खर्चे में पाल सकते है
- एक बकरी जब बेचते है तो कम से कम 10 से 15 हजार की बिकती है
- सर्दी गर्मी बकरी को कभी भी बेच सकते है
- जैसा की मैंने ऊपर बताया है बकरी को एक छोटा परिवार भी पाल सकता है
बकरी की नस्ल कैसे चुनाव करे ?
अगर आप बकरी पालना शुरू करते है तो आपको एक नस्ल का चुनाव करना बेहद जरूरी है अगर आप बकरी की नसल सही चुनाव नही करते है तो आपको ज्यादा मुनाफा नही होगा.
बकरी कई नस्ल की होती है जैसे अगर आप राजस्थान से है तो सिरोही, बीटल, का चुनाव कर सकते है.
और आप उतरप्रदेश से है तो बारबरी, या जमनापरी नस्ल का चुनाव कर सकते है और आप दक्षिण भारत से है तो तेलीचेरी नस्ल का चुनाव करे.
पश्चिम बंगाल से है तो ब्लैक बंगाल नस्ल का चुनाव करना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा मैंने जो भी नस्ल बताई है वो आपको 100% मुनाफा देने वाली नस्ल है.
निष्कर्ष
तो आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की बकरी पालन कैसे करे मुझे पूरी उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे
bakri palan बकरी पालन ( Goat Farming )
nice information given..