एक जमाना था जब कोई भी दुकानदार किसी को अपना समान उधार देता था तो अपनी कॉपी में तारीख by तारीख एंट्री करते थे और कोई भी मजदूर गाँव छोड़कर शहर जाता था कमाने के लिए तो जेब में एक छोटी डायरी और पेन बैग या जेब में रखते थे ( khata book kya hai )
लेकिन अब जमाना पूरी तरह बदल चूका है या फिर कह सकते है की अब इंटरनेट का जमाना है जैसे जैसे इन्टरनेट का युग आगे बढ़ रहा है वैसे ही हर एक आम आदमी का काम आसान हो गया है.
एक ऑनलाइन खाता बुक या बही खाता भी कह सकते है खाता बुक एक ऐसा अप्प है जिसकी मदद से हम किसी भी व्यक्ति का हिसाब किताब अपने मोबाइल में रख सकते है
तो आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे की ( khata book kya hai ) khata book kaise use kare, khata book ke fayde, How to use khata book, इसी तरह के सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में दूंगा यानि खाता बुक के बारे में विस्तार से समझेंगे,
खाता बुक क्या है ( What is khata book )
खाता बुक एक एंड्राइड app है जिसकी मदद से हम अपना हिसाब किताब एक ऑनलाइन तरीके से रख सकते है जैसे- आपने किसी को 5000 रूपये उधार दिए तो आपको किसी डायरी में नोट करना पड़ेगा.
तो अब आपको डायरी में एंट्री नही करना है आप इस खाता book app में एंट्री कर सकते है इसमें आपको डायरी खोने का डर नही रहेगा और न ही किसी अन्य व्यक्ति द्वारा देखने का डर है.
इन्हें भी पढ़े –
अगर साधारण भाषा में कहा जाए तो खाता बुक आपका एक ऐसा मुनीम जो फ्री में आपका हिसाब रखता है इसके लिए आपको कोई पैसा नही देना होता है
खाता बुक कैसे यूज करे ( How to use khata book )
खाता बुक का प्रयोग करने के लिए आपको कोई अलग से कोर्स नही करना पड़ेगा आप अपने मोबाईल में जो साधारण app चला रहे है इसी तरह का ये app है.
इसका प्रयोग करना बहुत ही आसान एक बार बताने के बाद एक अनपढ़ आदमी भी इसका प्रयोग आसानी से कर सकता है इसके लिए आपको पहले अकाउंट बनाना पड़ेगा. तो aahiye जानते है खाता बुक में अकाउंट कैसे बनाये ( khata book kaise use kare )
मै फोटो के माध्यम से नही समझाऊंगा क्यूंकि समय समय पर फीचर change होते रहते है
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से खाता बुक app डाउनलोड करना है निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है
- अब अपने खाता बुक अप्प खोले
- खाता बुक 20 भाषा में है आप जो भाषा में app चलाना चाहते है उसे सेलेक्ट करे और next बटन दबाये.
- फिर आपसे मोबाइल नंबर मांगेगा मोबाइल नंबर दर्ज करे. मोबाइल नंबर वो ही डाले जो आपके पास है और उसे आप ही यूज करे
- next पर क्लीक करे
- जो आपने नंबर इंटर किया है उस नंबर पर एक otp आएगा उसे दर्ज करे
- अगर आप पर्सनल चलाना चाहते है तो पर्सनल सेलेक्ट करे और बिज़नस के लिए चलाना चाहते है तो बिज़नस सेलेक्ट करके next बटन पर क्लिक करे
- आपका नाम या अपने बिज़नस का नाम लिखे
- फॉर्म फिलिप करके सबमिट पर क्लीक करे
ये प्रोसेस था खाता book app में अकाउंट बनाने का अब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो गया है अब आप इसमें अपने हिसाब से ग्राहक जोड़ सकते है उनका सारा हिसाब एंट्री कर सकते है वो भी ऑनलाइन अपने मोबाईल फ़ोन में
नोट
अगर आपका मोबाइल खो जाता है या अप्प डिलीट हो जाता है तो दुबारा डाउनलोड काके जिस मोबाइल नंबर पर पहले अकाउंट बना है उसी से दुबारा लॉग इन करे आपका सारा डेटा उसी अप्प में आ जायेगा.
खाता बुक के फायदे ( Benifits of khata book )
एक डिजिटल तरीके से हिसाब रखना और एक पेन डायरी में हिसाब लिखकर रखना बहुत अंतर है ऑनलाइन हिसाब रखने के fayde और ऑफलाइन हिसाब रखने के नुकसान के बारे में निचे टेबल में पढ़े.
खाता बुक का फायदा | पेन डायरी से नुकसान |
---|---|
आप कभी भी कही भी अपने मोबाइल में देखा सकते है. | लेकिन अगर आपके पास डायरी नही है तो आप अपने हिसाब को नही देख सकते है. |
इसे अपने साथ कही भी ले जा सकते है | जबकि अगर आपका कोई रजिस्टर या कॉपी बड़ी है तो एक सेफ जगह रखी हुई होनी चाहिए इसे कही भी साथ नही ले जा सकते है |
अपने मोबाइल में ऑनलाइन एंट्री कर सकते है | डायरी तक पहुंचेंगे तब तक भूलने का डर भी है |
ऑनलाइन सन्देश भेज सकते है जिसे ग्राहक को समय पर पता चलता रहे | लिखा हुआ देखने के बाद ग्राहक को फोन करना पड़ेगा |
ऑनलाइन PDF बना कर सेव कर सकते है | जबकि पेन डायरी में ऐसा कुछ नही है |
आपका हिसाब खोने या चोरी होने का डर नही है | पेन डायरी खो सकती है और आपका सारा हिसाब मिट्टी में मिल सकता है |
ऑनलाइन मुनीम बिना सैलरी का | जबकि आप किसी व्यक्ति को रखेंगे तो उसे सैलरी देनी होगी |
आपका खाता ग्राहक ऑनलाइन देख सकता है | इसके लिए आपको ग्राहक को पास जाकर हिसाब दिखाना होगा |
अपना बैंक खाता लिंक कर सकते है पेमेंट के लिए | फ़ोन करके बताना होगा इसमें कोई गलती भी हो सकती है |
स्मार्ट तरीका | पुराना तरीका |
और भी बहुत फायदे अगर आप इस अप्प का प्रयोग करेंगे तो अपने आप समझ जायेंगे की ये कितना usefull app है सबसे बड़ी मजे की बात है की ये app 100% scure है इस अप्प पर आपको डरने की जरूरत नही है.
और ये भारत का ही app है made in india तो आप इस अप्प को जरूर डाउनलोड करके देखे
खाता बुक से क्या क्या कर सकते है?
- अपने ग्राहक को उनके मोबाइल नंबर पर सन्देश और whatsapp दोनों के जरिये remindar भेज सकते है
- जिस ग्राहक का खाता आपके पास है तो उनका हिसाब आपको जोड़ने की जरूरत नही है जैसे जैसे आप एंट्री करेंगे तो अपने आप कैलकुलेट हो जायेगा
- अपने ग्राहक का हिसाब किताब कभी भी हटा या एडिट कर सकते है
- जितनी बार आप एंट्री करेंगे उतनी ही बार तुरंत ग्राहक के पास सन्देश जायेगा
- पीडीऍफ़ बना कर अपने मोबाइल में सेव कर सकते है और अपने ग्राहक को भेज सकते है
- जब चाहे तब हिसाब अपने मोबाइल में देख सकते है
- नये जमाने का नया अप्प
निष्कर्ष
तो आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की khata book kya hai और इसे क्या क्या फायदा होता है मुझे पूरी उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे