CCTV Kya Hai और CCTV कितने प्रकार के होते है – CCTV Full Form

लोगो के मन में इस तरह के सवाल आते रहते है जैसे CCTV Kya Hai , CCTV Full Form, CCTV ke Fayde, CCTV कितने प्रकार के होते है और CCTV कैसे लगाये, इत्यादि आज in सब के बारे में विस्तार से समझेंगे की यानि CCTV पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े

एक जमाना था जब कोई व्यक्ति अपने घर या शॉप या अन्य किसी की रखवाली के लिए ताले के अलावा कुछ नही था उसकी रखवाली करने के लिए या फिर किसी चौकीदार को रखना पड़ता था उसके बावजूद भी चोरी होने का डर रहता है

cctv kya hai

लेकिन जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढती गयी वैसे वैसे हमारे सामने नये नये नाम आते रहते है किसी ने सोचा नही था की कोई व्यक्ति किसी भी देश या विदेश में बैठा उसकी आवाज सुन सकते है पर फ़ोन आने के बाद लोग कही पर भी बैठा किसी व्यक्ति से आमने सामने बात कर सकते है

ठीक उसी प्रकार जहाँ लोगो की नजर नही पहुँचती है वहाँ वहां CCTV की नजर पहुँचती है जैसे घर, गाड़ी, बंगले, कंपनी इत्यादि पर आप नजर रख सकते है अब समझ गये होंगे की CCTV kya hai 

CCTV क्या काम आता है

CCTV की मदद से हम एक जगह बैठकर नजर जैसे आपके घर पर CCTV लगा हुआ है तो और गाड़ी में भी CCTV लगा हुआ है और आपके ऑफिस और कंपनी में भी अगर CCTV है तो आप एक लैपटॉप या कम्प्यूटर में सब पर एक साथ नजर रख सकते है

इन्हें भी पढ़े पेट्रोल pump कैसे खोले

अगर आपके घर में चोरी हो जाती है तो जो चोर होता है उसके फोटो और विडियो आपके CCTV में कैद हो जायेगा और उसे आसानी से पुलिस की मदद लेकर चोर को पकड़ सकते है

सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको कोई भी चौकीदार रखने की जरूरत नही है आप CCTV से नजर रख सकते है एक बार आपको थोड़ा पैसे खर्च करना पड़ेगा उसके बाद में आपको पीछे देखने की जरूरत नही है

CCTV का पूरा नाम – CCTV Full Form

CCTV की full form Closed Circuit Television है यह नाम थोडा लेने में लम्बा है इसलिए हम इसे शोर्ट में CCTV कहते है जबकि पूरा नाम क्लोज्ड सर्किट टेलिविज़न है अगर आपका कैमरा चालू है तो जो भी कैमरे के सामने हरकत होती है उसे रिकॉर्ड करके आपके कम्प्यूटर और मेमोरी में सेव करता रहता है

CCTV का अविष्कार कब हुआ था

CCTV का अविष्कार आज से 78 साल पहले यानि सन 1942 में हुआ था cctv का अविष्कार Walter Bruch नामक के व्यक्ति ने की थी जो आज इस दुनिया में नही है

इन्हें भी पढ़े – कॉल सेन्टर में जॉब कैसे करे 

CCTV कितने प्रकार के होते है – Type of cctv

मार्केट में कैमरे कही तरह के आते है यह निर्भर करता है आपकी जरूरत पर और आपके बजट पर जितने ज्यादा पैसा खर्च करोगे उतने ही अच्छे आपको फीचर देखने को मिलेगा

तो aahiye समझते कौनसा कैमरा कहाँ लगता है और किस प्रकार के कैमरे मार्केट में आता है यह पढने के बाद आप तय कर सकते है हमें कौनसा कैमरा लगवाना चाहिए

बुलेट कैमरा :- इस कैमरे में सिल्वर के लंस लगे हुए होते है यह दिखने में ट्यूब की तरह दिखाई देता है अगर बाहर धुप में अच्छी qulity का फोटो चाहिए तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है

डॉम कैमरा – इसमें गोरिला ग्लास की बॉडी लगी हुई होती है ज्यादातर लोग इसे छत पर लगाते है क्यूंकि यह धुप बारिश अँधेरे में विडियो पर कोई फर्क नही पड़ता है

इन्हें भी पढ़े-  Cyber Crime क्या है और इसे बचने का तरीका

पितिजेद कैमरा – यह कैमरा ज्यदातर बंद ऑफिस में यूज होता है सबसे खास बात इस कैमरे की इसे आप लेफ्ट राईट कही भी घुमा सकते है और ज़ूम भी कर सकते है

डे नाईट कैमरा -यह कैमरा दिन और रात दोनों रिकॉर्ड में फर्क है अगर रौशनी में लगा हुआ है तो यह रंगीन रिकॉर्ड करेगा और अँधेरे में लगा हुआ है बलैक in वाइट रिकॉर्ड करते है यह कैमरा दुकान शॉप के लिए बेहतर माना जाता है

इम्फोरेड कैमरा– यह कैमरा भी ज्यदातर दुकान में ही उपयोग होता है क्यूंकि यह छोटी जगह में साफ़ रिकॉर्ड करता है रात में थोडा रिकॉर्डिंग फीकी आती है पर आदमी का चेहरे आसानी से पहचाने जाते है

जैसा की मैंने आपको ऊपर में बताया की मार्केट में बहुत तरह तरह के कैमरे आते है जैसे जैसे लोगो के पास तकनीक आती है वैसे ही जज्यादा फायदा उठाते है लोग किसी में भी कैमरा सेट कर देते है जैसे – पैन में कैमरा, टाई में कैमरा, चश्मा में कैमरा, बैग में कैमरा, घडी में कैमरा इत्यादि

यानि आप जिसमे चाहो उसमे कैमरा सेट कर सकते है लेकिन एक बात हमेशा ध्यान में रखना होगा इस तरह के कैमरों में लो Quality के कैमरे दिए जाते है

कैमरा जेल भी करवा सकता है

मै मानता हूँ की CCTV सेफ्टी के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन मै यह भी जानता हूँ की कई लोग ऐसे भी बैठे है जो कैमरे का गलत इस्तेमाल करके आज जेल में सजा भोग रहे है

इन्हें भी पढ़े – खाता बूक ( Khata book) क्या है Khata book kaise use kare

कुछ जगह एसी होती है जहाँ पर हम बिना अनुमति के विडियो रिकॉर्ड करके पब्लिश नही कर सकते है किसी के बिना अनुमति के विडियो या फोटो को पब्लिश करना गैर कानूनी अपराध है

इसमें धारा 2000 सेक्शन 66E के तहत केश बनता है इसे 2साल की सजा और 2 लाख का जुर्माना अथवा दोनों हो सकता है इसलिए सावधान रहे की किसी की बिना अनुमति विडियो या फोटो पब्लिश न करे इसमें आप फंस सकते है

निष्कर्ष

तो आज आपने जाना की CCTV kya hai और CCTV कितने प्रकार के होते है मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे

You May Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

satta king