Whatsapp profile ( Whatsapp DP ) कैसे सेट करे? फुल जानकारी हिंदी

आजकल whatsapp का करहेज बहुत ज्यादा है तो आज whatsapp के पर ही बात करेंगे की Whatsapp profile कैसे सेट करे. Whatsapp profile in hindi whatsapp इतना पॉपुलर हो गया की इसके बारे में समझाने की जरूरत नही है.

Whatsapp profile in hindi

लेकिन जब कोई पहली बार whatsapp use करता है तो उनके सामने ये समस्या जरूर आती है whatsapp ही नही जब भी कोई नया app या सोफ्टवेयर use करते है तो उसे सीखना पड़ता है

Whatsapp प्रोफाइल क्या है ( What is whatsapp profile hindi )

whatsapp प्रोफाइल को ज्यादातर लोग whatsapp Dp भी कहते है whatsapp प्रोफाइल यह दर्शाता है की ये व्यक्ति कौन है ये नंबर किस नाम का आदमी चला रहा है

इन्हें भी पढ़े किसी को बिना पता चले whatsapp स्टेट्स कैसे देखे

अगर साधारण भाषा में कहा जाये तो किसी व्यक्ति का परिचय दर्शाता है जिसमे उनका नाम भी लिख सकते है, फोटो भी लगा सकते है, अपने बारे में भी थोड़ा बहुत लिख सकते है

whatsapp प्रोफाइल में 3 कोलम बने हुए होते है जो आप निचे फोटो में देख सकते है

whatsapp profile in hindi

प्रोफाइल फोटो – कोई व्यक्ति यहाँ पर फोटो सेट करता है तो जब भी आप किसी व्यक्ति whatsapp चैटिंग करते है तो फोटो सामने वाले व्यक्ति को दिखेगा.

Your name – अगर किसी ने आपके मोबाईल नंबर सेव नही किये है और आप किसी को whatsapp पर मैसेज करते है उनको यह नाम दर्शाता है

About – अबाउट में आप अपने बारे में कुछ लिख सकते है जो कोई व्यक्ति आपकी प्रोफाइल विजिट करता है तो उनको दिखाई देगा.

whatsapp प्रोफाइल फोटो कैसे बदले ? ( How to change whatsapp profile )

whatsapp प्रोफाइल बदलने के लिए सिर्फ आसान से स्टेप फॉलो करके बदल सकते है स्टेप निम्न प्रकार है.

स्टेप #1 whatsapp app ओपन करे.

स्टेप #2 होम पेज में तीन डॉट पर क्लिक करे

whatsapp profile hindi

स्टेप #3 profile पर क्लिक करे

स्टेप #4 फोटो पर क्लिक करे जो आपको फोटो आपको सेट करना है अपलोड करे

इसी तरह आप अपने whatsapp profile change कर सकते है your नाम पर क्लिक करके अपना नाम बदल सकते है अबाउट में भी आप अपने हिसाब से डाल सकते है

whatsapp Dp कैसे सेट करे

सिर्फ पांच स्टेप फॉलो करके whatsapp dp बदल सकते है

  1. whatsapp ओपन करे
  2. तिन डॉट पर क्लिक करे
  3. सेटिंग पर क्लिक करे
  4. profile पर क्लिक करे
  5. फोटो पर क्लिक करके अपलोड कर सेव करे

निष्कर्ष

तो आज आपने जाना Whatsapp profile in hindi में कैसे सेट करे मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे.

Leave a Comment

satta king