जैसा की आप अच्छी तरह से जानते है यूट्यूब का करहेज कितना है इसी के साथ साथ हर रोज नये यूट्यूबर भी बनते है लेकिन वो शुरुआत में गलती बहुत करते है ( New YouTuber Mistakes in Hindi ) जबकि यह गलती कभी नही करनी चाहिए.
नये यूट्यूबर एसी क्या गलती करते है जिसकी वजह से वो सफल नही हो पाते है आज इस पोस्ट में विस्तार समझाऊंगा इसके लिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े.
पोस्ट सामग्री
नये यूट्यूबर क्या गलती करते है ( New YouTuber Mistakes in Hindi )
कोई काम हो या बिज़नस use करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले उसके बाद ही स्टार्ट करे. तो आपको सफल होने से कोई रोक नही सकता है अगर आप सही जानकारी नही लेते है तो सफल होने का चांस कम होता है.
इसके लिए आपको मै एक उदाहरण के माध्यम से समझाता हूँ
मान लीजिये, आपको गाड़ी ड्राइव करना है तो इसके लिए आपको गाड़ी सीखना पड़ेगा गाड़ी सिखने के बाद आप जितनी चाहे उतनी लम्बी ड्राइव कर सकते है. अगर आपने गाड़ी को कभी हाथ नही लगाया है तो एक किलोमीटर भी नही ले जा सकते है
तो यह उदाहरण यूट्यूब पर भी लागु होता है अगर आप Youtube में सफलता चाहते है सबसे पहले यूट्यूब को अच्छी तरह से सीखना पड़ेगा
रातो-रात अमीर बनने का सपना
सबसे पहली गलती हर कोई यह करता है की पहले दिन चैनल बनाया और 1-2 विडियो बनाया और अपलोड करने के बाद सोचते है की मेरा वीडियो वायरल हो जाये और मेरी अर्निंग स्टार्ट हो जाये.
अगर आप भी यह सोच रहे है तो मुझे अपना छोटा भाई समझ कर यह सलाह माने की आप जो काम कर रहे है वो आपके लिए बेहतर है यूट्यूब आपके लिए नही बना है
youtube पर कामयाब होने के लिए कम से कम आपको एक साल समय देना होगा तब जाकर आप कामयाब होंगे.
और एक बात यह भी याद रखना है की एक साल के बाद कोई गारंटी नही है की आप सफल हो जायेगे यह डिपेंड करता है आपके कंटेंट पर यानि आप किस तरह की विडियो बना रहे है आपकी विडियो से कितने लोग इंटरेस्ट है .
कंटेट पर ध्यान न देना
कंटेट एक मकान के नीव की तरह काम करती है अगर आपके मकान की नींव मजबूत है तो आपको घबराने की जरूरत नही है और अगर नींव कमजोर है तो आप समझ सकते है
अगर आप youtube पर कामयाब होना चाहते है तो आपको अपने अन्दर का जज्बा दिखाना होगा यानि आपके अन्दर कितना टैलेंट है
जितने अच्छे आपके विडियो होंगे उतने ही ज्यादा लोग पसंद करेंगे तो विडियो अपने आप वायरल हो जायेगा और एक अच्छी इनकम कर सकते है
धर्य न रखना
मैंने आपको सबसे पहले पॉइंट में बताया था की रातो रात youtube पर अमीर नही बना जाता है इसके लिए आपको समय देना होगा
शुरुआत में आपको एक बात याद रखना है ज्यादा पैसे नही खर्च करना है जैसे- कैमरा. लैपटॉप. सॉफ्टवेर. इत्यादि पर पैसा खर्च न करे.
आप अपने मोबाइल से ही एक बेहतरीन विडियो बना सकते है आगे जैसे धीरे धीरे इनकम होगी वैसे अपग्रेड कर सकते है शुरुआत में पैसे खर्च कर देते है और इनकम न के बराबर होती है तो आप एक दिन डी मोटिव होकर काम छोड़ देंगे.
कॉपी करना
शुरुआत में हर कोई सोचता है की किसी दुसरे की विडियो अपने चैनल पर अपलोड कर देते है तो ऐसा बिल्कुल नही करना चाहिए क्यूंकि उस विडियो पर आपका कोई अधिकार नही है यानि इस विडियो का मालिक कोई और है.
आपने जिस विडियो को अप्लोड की है उसका मालिक आपको कभी भी क्लेम दे सकता है और आपकी सारी मेहनत बेकार चली जाएगी. इसलिए कभी भी कोई विडियो कॉपी न करे.
Youtube पॉलिसी
कोई भी अप्प, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर सबकी अलग अलग policy होती है इसी तरह आपको youtube policy को फॉलो करना होगा.
अगर आप youtube policy को फॉलो न करते है तो youtube को पूरा अधिकार है आपको कभी भी ब्लॉक कर सकता है तो याद रखे कभी भी policy का उलंघन न करे
एक आइडिया पर काम न करना
जब भी आप चैनल बनाते है तो पहले टॉपिक चूज करे fir उस पर काम करना शुरू करे जिसे आप जल्द कामयाब होंगे. इसके पहले एक पेन कॉपी उठाये और उस आपने जो टॉपिक चूज किया है उसका नाम लिखे.
फिर इसी टॉपिक पर 50 टिप्स लिखे जिसे आप अच्छी तरह से एक्सप्लेन कर सको उसके बाद काम करना शुरू करे. बहुत से नये youtubar होते है जो एक नीच पर काम नही करते है और वो कामयाब नही हो पाते है.
विडियो आकार पर ध्यान न देना
जब भी आप कोई विडियो शूट करते है तो आपको एक समय पिरीयड लेकर चलना होगा की यह विडियो कितने मिनट की होनी चाहिए. इसे आपका विडियो रैंक करेगा.
आजकल समय की बहुत पाबंदी है लोगो के पास इसलिए वो कम समय में एक अच्छा विडियो देखना चाहते है जिसे उनको हो रही समस्या का समाधान मिल जाए
कभी भी ज्यादा लम्बी विडियो न बनाये हमेशा हर विडियो की लम्बाई 3 से 5 मिनट के बिच होनी चाहिए इसे ऊपर नही जाना जाना चाहिए आंकड़ा
रेगुलर विडियो न डालना
जब आप हर रोज नया विडियो डालेंगे तो youtube को लगेगा की आप मेहनत कर रहे है तो धीरे धीरे आपके विडियो पर वियुज लाने शुरू करता है.
इसके लिए आपको हर रोज विडियो डालते रहना है 2 दिन में कम से कम 1 विडियो जरूर अपलोड करे
निष्कर्ष
तो आज आपने जाना नये यूट्यूबर क्या गलती करते है यानि ( New YouTuber Mistakes in Hindi ) जिसकी वजह से वो सफल इ हो पाते है मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे