कोटक महिंद्रा बैंक में डेबिट कार्ड को ब्लॉक व अनब्लॉक कैसे करे ?

आज कल हर आदमी डेबिट कार्ड यूज करता है   ऐसे में कोई न कोई परेशानी आ ही जाती है आज मेर्रे साथ ही ऐसा ही हुआ मै पिछले तिन दिन से मेरे कार्ड को अनब्लॉक हो नही तब मैंने सोचा ये परेशानी मेरे  सामने है क्यों  तो हर किसी के सम्मने हो सकती है

KOTAK DEBIT CARD BLOCK AND UNBLOCK KAISE KARE ?

इसलिए आज आपको मै आपको इस पोस्ट  के माध्यम से स्टेप by स्टेप बताऊंगा की अगर कोई भी कार्ड ब्लाक हो जाये तो उसको अनब्लॉक कैसे करे ?

और अगर आपका कार्ड कहीं खो जाये तो उसको ब्लाक करना वो कैसे करते है इसकी जानकारी भी मै आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा इसके लिए आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े

एक बात आपको हमेशा ध्यान में रखनी है की आपने जिस समय आपने ये खाता खुलवाया था उस वक्त आपने बैंक में कोनसा नंबर दिया था वो नंबर आपका चालू होना चाहिए

और इसमें रिचार्ज भी होना जरूरी है ऐसा इसलिए कहता हूँ की जब से भारत में जियो आया है तब रुपयों में रिचार्ज करना लोग भूल गये सब लोग अनलिमिटेड वाला रिचार्ज ही करते है

अनलिमिटेड वाला रिचार्ज काम नही करेगा आप एक सन्देश भेजते है तो कोटक  महिंद्रा बैंक आपसे  तिन रूपये चार्ज करती है

डेबिट कार्ड  ब्लॉक कैसे करे ?

आपके डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए कई विकल्प हैं: 

आप कुछ सरल चरणों का पालन करके अपने डेबिट कार्ड को ऑनलाइन ब्लॉक और बदल सकते हैं: 

मोबाइल बैंकिंग पर:

  • सेवा अनुरोध पर जाएं
  • डेबिट कार्ड सेवा अनुरोधों का चयन करें
  • कार्ड के नुकसान की रिपोर्ट (स्थायी ब्लॉक के लिए)
  • या एक्टिवेट / डेबिट कार्ड पर क्लिक करें (अस्थाई ब्लॉक के लिए)

नेट बैंकिंग पर: 

  • डेबिट कार्ड पर जाएं 
  • कार्ड निष्क्रिय / सक्रिय करें चुनें
  • स्थायी या अस्थायी ब्लॉक का चयन करें

आप इस लिंक पर जाकर अपने डेबिट कार्ड को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर सकते हैं

डेबिट कार्ड को अनब्लॉक कैसे करे ?

इन विकल्पों में से सबसे सुविधाजनक तरीका चुनें –

आप कुछ सरल चरणों का पालन करके अपने डेबिट कार्ड को ऑनलाइन सक्रिय कर सकते हैं:

मोबाइल बैंकिंग पर:

  • सेवा अनुरोध पर जाएं
  • डेबिट कार्ड सेवा अनुरोधों का चयन करें
  • डेबिट कार्ड को सक्रिय / निष्क्रिय करें

नेट बैंकिंग पर:

  • डेबिट कार्ड का चयन करें
  • कार्ड निष्क्रिय / सक्रिय करें चुनें 

आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से एक साधारण एसएमएस भेजकर भी अपने डेबिट कार्ड को अनब्लॉक कर सकते हैं:

SMS DCUNBLOCK xxxx (आपके डेबिट कार्ड नंबर का अंतिम चार अंक)> 5676788 या 9971056767

तो दोस्तों आज आप इस पोस्ट के माध्यम  से समझ  गये होंगे की कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट के माध्यम  से पूछ सकते है जल्द ही  जवाब देने की कोशिश   करूंगा  | 

Leave a Comment