अमेज़न सेलर कैसे बने ? Online Kaise Sell Kare ( online sell )

amazone seller kaise bane

Amazon Seller Kaise Bane – आज के समय में हर कोई चाहता है की अपने बिज़नस को ऑनलाइन कैसे लेकर जाये? लेकिन ऐसे चाहने से कुछ नही होगा इसके लिए हमें बाज़ार में रिसर्च करना होगा की अगर आप मार्केट के बारे रिसर्च करेंगे तो आपको कोई न कोई रास्ता जरूर मिलेगा|

मै इस टॉपिक पर आपको नही लेकर जाऊंगा इसके लिए एक अलग से आर्टिकल लिखकर आपको बताऊंगा की मार्केट रिसर्च कैसे करे लेकिन इस आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा की,
Amazon Seller Kaise Bane

अगर आप अपने बिज़नस की एक प्रोफेसनल वेबसाइट बनाकर अपने प्रोडक्ट को सेल करना चाहते है तो भी कोई गारंटी नही है की आपका बिज़नस पटरी पर आ जायेगा|

ऐसा इसलिए कह रहा हूँ की बाज़ार में बहुत कम्पीटिशन है एक e कॉमर्स वेबसाइट बनाने में कम से कम 1 लाख रूपये तक का खर्चा आता है

लेकिन आपको इसे घबराना नही है आज मै बताऊंगा की आप सिर्फ एक घंटे के अन्दर अपने बिज़नस को ऑनलाइन ले जा सकते है

इसके लिए आपको एक भी पैसा भी खर्च करने की जरूरत नही है और वो प्लेटफार्म ऑफ़र कर रही है अमेज़न जी ‘हाँ’ आपने बिल्कुल सही पढ़ा आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर लाखो रूपये कमा सकते है| तो आइए जानते है Amazon Seller Kaise Bane

एफिलियेट मार्केट से पैसे कैसे कमाए ?

अमेज़न सेलर कैसे बने ? (How to became amazon seller online )

अमेज़न सेलर बनने के लिए आपको कोई बड़ा कार्य नही करना पड़ेगा और न ही आपको किसी ऑफिस के चक्कर काटने पड़ेंगे आप घर बैठे ही अमेज़न seller बन सकते है. सबसे पहले आपको अमेज़न सेल वेबसाइट पर आपका अकाउंट बनाना पड़ेगा.

अकाउंट बनाना कोई कठिन काम नही है सिम्पल फॉर्म भरकर आपको जमा करना है ऑनलाइन और आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा. अमेज़न वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे|

फॉर्म भरते समय ध्यान रखे की अपनी जानकरी सही ढंग से सबमिट करे ताकि आगे चलकर कोई समस्या का सामना न करना पड़े जैसे- बैंक डिटेल्स, मोबाइल नंबर,ईमेल, gst नंबर, इत्यादि,

Amazon seller Documents ( दस्तावेज़ )

अगर दस्तावेज़ की बात की जाये तो ज्यादा झंझट वाला काम है नही क्यूंकि इतने दस्तावेज़ तो हर कोई अपने बिज़नस के लिए बनाता है निम्न प्रकार है

  • पहचान पत्र
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • gst नंबर
  • पैन कार्ड
  • प्रोडक्ट कैटलोग

अगर आप के पास यह सारे दस्तावेज़ है तो आप आसानी से amazon seller बन सकते है

अमेज़न कितना कमीशन लेता है ?

यह आर्टिकल का मैंन पॉइंट है इसे थोडा ध्यान से समझे क्यूंकि आपका प्रोडक्ट फ्री में अमेज़न मगजमारी नही करता है इसके लिए आपको अमेज़न को कुछ कमिशन देना होता है है इसके लिए आप इस निचे दी गयी टेबल को समझे|

उदाहरण

अपने प्रोडक्ट की कीमत 4000 rs.
रेफरल फीस 5%200 rs.
क्लोजिंग फीस 10 rs.
सर्विस फीस (क्लोजिंग +रेफरल फीस का 14%)29
टोटल 4000 -239 =3761rs.
आपके खाते में जमा किये जायेंगे 3761 rs.

तो अब आप समझ गये होंगे की अमेज़न कितना कमीशन लेता है है तो अब यह भी जानना जरूरी है की amazon seller बनने के क्या-क्या फायदे है

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?

अमेज़न सेलर बनने के फायदे ?

अमेज़न seller बनने के बहुत फायदे है अगर मै लिखता जाऊ तो आर्टिकल बहुत लम्बी हो जाएगी लेकिन मै चाहता हूँ की कम शब्दों में आपको बेहतर समझाऊ इसके लिए मैंने कुछ पॉइंट शोर्ट किये है निम्न प्रकार है.

  • पेमेंट की गारंटी अमेज़न की होती है
  • आपको ग्राहक खोजने की जरूरत नही है
  • अपने प्रोडक्ट को लाखो लोगो तक पहुंचा सकते है
  • घर बैठे बिज़नस कर सकते है
  • अनलिमिटेड बिक्री कर सकते है
  • अगर प्रोडक्ट अच्छा है तो लाइफ change हो जाएगी

अमेज़न पेमेंट कब और कैसे देता है ?

अमेज़न के पेमेंट की आपको टेंसन लेने की आवश्यकता नही है यह काम अमेज़न का है हर 7 दिन में आपके बैंक अकाउंट में आपका पेमेंट जमा हो जायेगा एक हफ्ते का पेमेंट होल्ड रहता है

यह पेमेंट आपको तब मिलेगा जब आप अमेज़न का साथ छोड़ देते है यह पेमेंट आपका सेफ रहता है इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नही है

निष्कर्ष

तो आज आपने जाना की Amazon Seller Kaise Bane मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे
धन्यवाद

You May Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *