Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2020 – 5 Tips In Hindi

facebook se paise kaise kamaye

Facebook Se Paise Kaise kamaye. – यह सवाल आपका है इस सवाल का मेरे पास शानदार जवाब है और सवाल का जवाब देकर मुझे बहुत खुशी होगी। इस आर्टिकल में आप सीखेंगे की Facebook Se Paise Kaise kamaye. अगर आप जानना चाहते है तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े।

facebook se paise kaise kamaye

फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका बताने से पहले जानना जरूरी है। Facebook Watch के बारे में जब फेसबुक आया था तो यह फीचर्स फेसबुक में नही था।

Facebook Watch Kya Hai

जैसे youtube स्टूडियो के बारे में आपने सुना होगा youtube studio के माध्यम से हम देख सकते है की मेरा वीडियो कितने लोगो ने देखा।

इसके माध्यम से हम add लगा सकते है और भी बहुत कुछ सेटिंग हम अपने चैनल की youtube studio के माध्यम से कर सकते है ।

ठीक इसी प्रकार फेसबुक watch अगर आप फेसबुक पेज पर कोई विडियो डालते है तो उस विडियो का सारा डाटा facebook watch में देख सकते है।

यह प्रोग्राम पहले uk, us, canada, में लाँच किया था तो फेसबुक को अच्छा रिजल्ट मिला इसी को मध्य नजर में रखते हुए भारत में लंच किया गया है।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप चाह्त्ते है फेसबुक से पैसे कमाना तो इसके कुछ जरूरी चीजे है वो होना बहुत ही जरूरी है

  1. फेसबुक अकाउंट
  2. फेसबुक पेज

facebook अकाउंट और पेज बनाने के बाद आपको पेज पर विडियो अपलोड करना होता है आपके पेज कुछ लोग जुड़ने के बाद अपने पेज को manetize करवा सकते है। और उन वीडियो पर add लगाकर पैसे कमा सकते है।

इसके लिए कुछ facebook की नियम और शर्ते भी जिन्हें आपको ध्यान में रखना होगा अगर आप नियम और शर्तो का उल्लेख करते है। तो आपको permanet ब्लॉक किया जा सकता है।

youtube से facebook थोड़ा टफ हो सकता है लेकिन अगर आप मेहनत करते है, तो कामयाबी जरूर मिलेगी ।

Facebook Page Monetize नियम

जैसा की मैंने ऊपर में बताया है की अगर आपको फेसबुक पेज की वीडियोज को menetize करवाना है तो फेसबुक की नियम और शर्ते का ध्यान रखना होगा ।

  • अपने फेसबुक पेज पर कम से कम दस हजार फॉलोअर होने चाहिए।
  • सभी विडियो के वियुज तिस हजार से कम नही होना चाहिए ।
  • 1 मिनट से ज्यादा अगर कोई वीडियो देखता है तो ही 1 वियुज में गिनती होगा।
  • अगर 1 मिनट से कम किसी व्यक्ति ने विडियो देखा है तो उसकी गिनती नही होगी।
  • 3 मिनट के कम विडियो को monetize नही करवा सकते है।

तो अब आपके समझ में आ गया होगा की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए इसी तरह आपको मै और भी facebook se paise kamane ka tarika बताऊंगा ।

1. facebook watch से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक watch से पैसे kamane के लिए आपको अपना अकाउंट बनाना होगा फेसबुक क्रिएटर इस लिंक पर क्लिक करके भी आप facebook क्रिएटर पर जा सकते है।

इसमें आप लॉग इन करे फेसबुक वाले ही id और password डालकर इसमें सारी जानकारी चेक कर सकते है। बहुत ही इजी है इसे आप आसानी से चला सकते है अपने मोबाइल के माध्यम से भी।

2. फेसबुक पर पोस्ट डालकर पैसे कमाए

अगर आप अपने पेज पर कुछ ऐसा शेयर कर रहे है जो लोगो को अच्छा लगे ऐसे में आपका पेज ज्यादा लोगो तक पहुँचता है।

लोगो का आपके साथ जुडाव होने लगता है तो आपका पेज उन कंपनी तक पहुँचता है जो अपने प्रोडक्ट को सोशल मिडिया के माध्यम से प्रमोट करती है।

तो वो कंपनी आपको अपने प्रोडक्ट का रिव्यू करने के लिए बोलती है आप उनका रिव्यू करके अपने पेज पर डाल सकते है।

उसके बदले कंपनी आपको पैसे पे करती है लेकिन इसके लिए आपके पास लाखो में फॉलोअर होने चाहिए।

नोट:-

एक बात आपको ध्यान में रखना है की कभी भी गलत प्रोडक्ट का रिव्यू अपने पेज पर न करे इसे आपका पेज फोल्लोफ़ हो सकता है।

3. Affiliate Marketing facebook

Affiliate Marketing आजकल इतना तेजी से बढ़ रहा है जिसे लोगो की लाइफ ही change हो जाती है।

Affiliate Marketing फेसबुक ही नही बल्कि कोई भी ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाना चाहते है। तो सबसे पहले नाम Affiliate Marketing का आता है।

आप अंदाजा लगा सकते है की Affiliate Marketing कितना पॉपुलर है। जैस- फेसबुक, youtube, instgram, ब्लॉग, वेबसाइट, इत्यादि,

इनमे इसे ऐसा कोई प्लेटफार्म नही है जो Affiliate Marketing यूज नही करता है सब Affiliate Marketing से अच्छा पैसा कमाते है।

मैंने इसके लिए एक पोस्ट लिखा इसे जरूर पढ़े ताकि और आपको समझ में आ जाये यह काम किस तरीके से करता है। Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

4. फेसबुक अकाउंट बेचकर पैसे कैसे कमाए

यह भी पैसा kamane का एक तरीका है इसलिए मै आपके साथ शेयर कर रहा हूँ मै आपको ऐसा नही कहूँगा की आप अपना खाता बेचकर पैसे कमाए।

क्यों,

इसके लिए आपको एक उदारहण के माध्यम से बताता हूँ। अगर आप कोई पेड़ लगाते है तो जब भी फल की ऋतू आती है तो वो फल देता है।

तो अगर आप सिर्फ फल तोड़ लेंगे तो अगली ऋतू में पेड़ और आपको फल देगा अगर आप उस पेड़ को जड़ से काट देंगे तो अगली बार फल खाने की इन्छा न करे।

इसी तरह फेसबुक पेज भी आपका एक पेड़ है इसे जड़ से न काटे लाखो लोगो तक एक पेज के माध्यम से पहुंचना इतना आसान काम नही है।

बाद में अपनी अपनी सोच होती है अगर आपके पास अच्छा फॉलोअरस आप एक बार तो आपको अच्छा पैसा मिल जायेगा।

5. facebook ग्रुप से पैसे कैसे कमाए

लास्ट तरीका मै आपको बता रहा हूँ फेसबुक ग्रुप से पैसे kamane का अगर आपके ग्रुप में ज्यादा लोग है और एक्टिव ग्रुप है।

जिसमे आप कुछ भी शेयर करते है तो लाइक और कमेन्ट आते है तो आप कुछ ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते है जैसे- कौर्स, ebook,इत्यादि

यह भी एक अच्छा तरीका है पैसे kamane का लेकिन थोडा मुश्किल है

निष्कर्ष

तो आज आपने जाना की Facebook Se Paise Kaise kamaye मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे।

मै हेल्प करने के पूरी कोशिश करूँगा, धन्यवाद

You May Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *