सुकन्या समृधि योजना क्या है और फ़ायदे भी समझे

सुकन्या समृधि योजना का खाता सिर्फ   250 रूपये में जा सकता है अगर आप ये छोटी छोटी पूंजी जमा करते है तो ये भविष्य में बहुत काम आती है अभी इकठी हो जाएगी धीरे धीरे बाद में बची की शादी और अन्य परिस्थति में काम आ जाती है |
आज हम इस पोस्ट के माध्मय जानेगे suknya samridhi yojna kya hai

suknya smridhi yojna byaj

अगर आपकी लड़की 10 साल से कम है तो ये सुकन्या समृधि का लाभ ले सकते है इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक में सम्पर्क करना होगा इसे सबसे बड़ा फायदा ये होगा की आपको 1 भी पैसे का tax नही देना होगा ये बिल्ल्कुल tax फ्री है और आप पूरी तरह विस्तार से जानना चाहते है तो इस पोस्ट को आखिरी तक read करे ताकि आप आसानी से समझ पाए |

सुकन्या समृधि योजना क्या है ?

सुकन्या समृधि योजना को short में SSY भी कहते है ये सुविधा केंद्र सरकार द्वारा लागु की गयी है ये सुविधा लगभग हर राज्य में लागू है ये स्कीम बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना को ध्यान में रखते हुए लंच की गयी है ये छोटी इनवेस्ट और  अच्छा ब्याज मिलता है जो बिलकुल tax फ्री है |

ये स्कीम साल 2016 में शुरू हुई थी शुरुआत में इस पर ब्याज 9.1 % मिलता था जबकि अब  8.9 % मिलता है 

इस सुविधा का मैंन मकसद ये ही है की  जो छोटे गरीब परिवार से विलोंग करते है उन बच्चों के शादी और शिक्षा में अच्छी ब्याज दर के साथ Return मिल सके ये सुविधा उन लोगो के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाने से डरते है जो अपनी राशी बिना किसी झंझंट वापस मिल जाये 

इसमें आपको किसी तरह की रिश्क नही होती है |

सुकन्या समृधि में खाता कैसे खोले 

इस खाते में आपको हर महीने कम से कम 250 rs. जमा करने होंगे इसमें आप डेढ़ लाख से ज्यादा राशी जमा नही कर सकते है और लड़की की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए अगर उम्र 10 साल से ज्यादा है तो इस सुविधा का लाभ नही ले सकते है खाता खुलवाने के लिए आपको किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या सरकारी बैंक में सम्पर्क कर सकते है |

ये खाता लड़की की उम्र 18 की हो तब तक चलाया जायेगा उसके बाद 21 साल की उम्र   आप इसे बंद करके अपनी राशी को वापस ले सकते है 18 साल के बाद लड़की की शादी या शिक्षा के लिए 50 % जमा राशी आप निकलवा सकते है |जैसा की मैंने ऊपर भी आपको बताया है की खाता खुलवाने के लिए लड़की की उम्र 10 से कम होनी चाहिए और एक लड़की का खाता 1 से अधिक नही खोला जा सकता है इस खाते को लड़की के माँ या बाप या भाई  भी चला सकते है

डॉक्यूमेंट ;- सु कन्या समृधि खाता खुलवाने के लिए लड़की का जन्म प्रमाण पत्र और एड्रेस/पहचान प्रूफ के लिए लड़की के माता या पिता का आधार कार्ड या कोई अन्य प्रूफ दे सकते है 

इस स्कीम के तहत   15 साल तक राशि जमा  कराइ जा सकती है  अगर किसी कारण वस् अपनी क़िस्त समय पर नही भर पाते है तो आपको सलाना 50 rs की पेनल्टी के साथ आप भर सकते है ऐसे में अगर 2 -3 क़िस्त चुक जाती है तो आपको ब्याज सेविंग खाते का बराबर मिलेगा जिसका ब्याज 4% है भारतीय डाक पोस्ट का अन्य किसी बैंक में ज्यादा या कम ब्याज हो सकता है बिच में आप खाते को होल्ड भी करवा सकते है

क़िस्त कैसे जमा करे :-    सुकन्या समृधि खाते में  चेक, कैश, ऑनलाइन , NEFT , RTGS , IMPS द्वारा जमा कर सकते है

   अगर आप cheque के माध्यम से राशी जमा करवाते है तो जिस दिन आपके खाते से डेबिट होकर सु कन्या  समृधि अकाउंट में जमा होगी उसी दिन से गणना होगी

इस कारण खाता बिच में बंद करवा सकते है 

अगर समय पर क़िस्त नही चूका रहे है   तो खाते को अर्जी देके बंद किया जा सकता है 

जिस लड़की की खाता है उसकी किसी करनवास मौत हो जाती है तो देहांत सटिफिकेट दिखाकर बंद करवा सकते है 

और भी किसी कारण  खाता बंद करवाना चाहते है तो बे झिझक बंद करा सकते है |

सुकन्या समृधि योजना की नियम और शर्ते 

  • अगर खाता धारक के शादी से पहले 21 वर्ष पुरे होते है तो बाद में और राशि जमा नही कराई जा सकती हैं 
  • खाता धारक अगर किसी कारण बंद करता है तो उन्हें बैंक की जो कार्यवाही होगी वो पूरी करनी होगी 
  • मेचोरटी के समय खाता धारक को पासबुक और नॉमिनी पर्सन को साथ में ले जाना होगा 
  • एक व्यक्ति के 2 से ज्यादा लड़की है तो 2 लड़की का खाता खोला जा सकता है तीसरी का नही खुलेगा  उनका खाता नही खोला जाता है 
  • व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए 

तो ये थी सुकन्या समृधि योजना के बारे में जानकारी मुझे उम्मीद है आपको अच्छी लगी होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है |
इन्हें भी पढ़े :- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना क्या है

Leave a Comment