ट्रेवेल एजेंसी का बिजनेस कैसे करे ?trevel agency business

हर व्यक्ति चाहता है की बिजनेस करे पर उन्हें ये समझ नही आता की कौनसा बिजनेस करे और कैसे करे तो आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे जी ट्रेवेल एजेंसी का बिजनेस कैसे करे आईये जानते है विस्तार से इसके लिए आप इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़े |

TREVEL AGENCY SE KAISE KMAYE

ट्रेवेल एजेंसी क्या है :- ट्रेवेल एजेंसी एक ऐसा साधन है जिसकी सहयता से आप किसी भी कस्टमर को अपनी सुविधा  दे सकते है जैसे ट्रेन टिकट हवाई टिकट बस टिकट रेंटल कार एम्बुलेंस टूर जैसे delhi मुंबई आगरा बड़े शहरो की यात्रा का पैकेज जैसी सुविधा देना टूर एंड ट्रेवेल एजेंसी कहलाता है |

स्टार्ट कैसे करे :- इसकी शुरुआत आप अपने घर से ही कर सकते है इसके आपको पहले ऑनलाइन फिल्ड में उतरना होगा जैसे अपनी वेबसाइट अपना मोबाईल अप्प का पूरी तरह से seo करना होगा तभी आपका बिजनेस घर से स्टार्ट कर सकते है अगर आप किसी मार्केट में बैठ कर अपना बिजनेस स्टार्ट करते है तो आपको मार्केट से ही ग्राहक मिलने की संभावना बढ़ जाती है और इसके साथ आप कुछ बिजनेस और भी स्टार्ट कर सकते है जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट फोटो स्टूडियो मोबाईल रिचार्ज इत्यादि भी साथ में स्टार्ट कर सकते है इसके लिए आपके पास एक लैपटॉप प्रिंटर इन्टरनेट कनेक्शन लाइट कनेक्शन होना बहुत ही जरूरी है अगर आपके मार्केट का किराया बहुत ज्यादा हैअपने बजट के हिसाब से  तो आप इसे घर से भी स्टार्ट कर सकते है ये आप खुद अपने हिसाब से डिसाइड कर सकते है |

कानूनी कार्यवाही :- आप बिजनेस भलेही छोटा करो या बड़ा आपको कागजी कार्यवाही करना बेहद जरूरी है अगर आप ये सारा शुरुआत में नही करते है तो आगे आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आप ये सारा काम शुरुआत में ही करे |

अपनी कंपनी का चुनाव :-ये काम आपको सबसे पहले इसलिए करना जरूरी है क्यूंकि आप एक ऐसे फिल्ड में उतर रहे है जंहा पर आपके भविष्य का सवाल आता है इसलिए आप सबसे पहले अपनी एक कंपनी का नाम का चुनाव करे जो अपने बिजनेस से मिलता जुलता होना चाहिए जैसे की आपका बिजनेस है ट्रेवेल एजेंसी का और आपने अपनी कंपनी का नाम रखा है किसी किराना स्टोर का तो आपको ऐसा बिलकुल नही करना है आपको अपने बिजनेस से मिलता जुलता ही नाम रखे तो बेहतर है अगर मार्केट में कोई गूगल पर सर्च करे तो आपका नाम उसमे आना चाहिए |

बिजनेस सटिफिकेट :- अपने बिजनेस का सटिफिकेट होना जरूरी है जैसे पैन कार्ड gst नंबर अपने बिजनेस अपने बिजनेस की मान्यता सटिफिकेट इत्यादि जरूर लेना चाहिए |

IRCTC की एजेंसी के लिए फीस और डॉक्यूमेंट :- अगर IRCTC की बात की जाये तो ये एक भारत सरकार द्वारा लंच की गयी है तो इसमें धोखा धड़ी का काम बहुत ही कम है क्यूंकि अगर आप मार्केट से किसी कंपनी की एजेंसी के लिए अप्लाई करते है और उसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी नही है तो आप ठगी के शिकार हो सकते है इसके लिए आप सावधान रहे  IRCTC में आपको शुरुआत में 10000 rs. की फीस जमा करनी होगी और 100 rs. का स्टाम्प पेपर लगाना पड़ेगा डॉक्यूमेंट की अगर बात की जाये तो पैन कार्ड, डिजिटल सिग्नेचर,मोबाईल नंबर,ईमेल id ,एड्रेस प्रूफ ,पहचान प्रूफ ,डेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ,पासपोर्ट साइज़ 2 फोटो इत्यादि होना आवश्क है |

IRCTC द्वारा दी गयी सुविधाए :- ट्रेन की टिकट बुक कर सकते है, बस टिकट बुक कर सकते है,हवाई टिकट बुक कर सकते है, मोबाईल रिचार्ज कर सकते है, होटल बुक कर सकते है, टीवी रिचार्ज कर सकते है, टूर बुक कर सकते है, MANY ट्रांसफर कर सकते है, कैब भी आप IRCTC द्वारा बुक कर सकते है, इस प्रकार की आप सुविधा ले सकते है |

कमाई कैसे होती है :-  अगर कमाई की बात की जाये तो ये सब निर्भर करता है आपकी कंपनी कितना % कमीशन पे करती है ये सब कम्पनियों के अलग अलग होता है आप कोई भी ट्रिप या टिकट बुक करते है उसका कुछ % आपको कंपनी पे करती है और भी बहुत तरीके है पैसे कमाने के जैसे आप किसी कंपनी के साथ टाई up करके भी अच्छा पैसे अर्निंग कर सकते है |

तो आज आपने इस पोस्ट माध्यम से जाना ट्रेवेल एजेंसी के बारे में मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप मुझे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है |
इन्हें भी पढ़े ;- कपडे का बिज़नस कैसे स्टार्ट करे

Leave a Comment

satta king