Paytm से ट्रेन टिकट बुक कैसे करे? घर बैठे

जब कोई व्यक्ति सफर करने की सोचता है तो वो ये जरुर सोचता है कि काश अगर रिजर्वेशन मिल जाए तो सफर आसानी से तय हो जाए पर उन्हें ये ट्रेन का रिज़र्वेशन बहुत ही महान काम लगता है ये शुरुआत मे हर किसी के साथ होता है paytm train ticket book kaise kare

आज के युग मे ज़्यादातर लोग paytm यूज करते है तो आज मै आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा की paytm se train ticket book kaise kare आइए जानते है स्टेप by स्टेप l

paytm se treain ticket book kaise kare

paytm से कैंसल टिकट का पैसा वापस मिलता है या नही 

शुरुआत करने से पहले आपको ये जानना आवश्यक है कि अगर किसी कारण वश अगर हम ट्रेन मे सफर तय नहीं करते है तो क्या payment वापस मिलेगा की नहीं

जी हाँ आपका सवाल बिल्कुल यूज फूल है क्यूंकि बहुत सी कंपनियां है जो टिकट बुक होने के बाद पैसे वापस नहीं करती है paytm से आप जब भी ट्रेन टिकट बुक करते है और फिर दुबारा कैंसल करते है तो आपको रिफंड दिया जाता है वो आपके बैंक खाते में जमा हो जाता है |

बिना kyc टिकट बुक होता है या नही 

अगर आपने kyc नही करवाई है तो आपको करवाना बहुत जरूरी है क्यूंकि अगर आप आपके खाते से    10 से ज्यादा का आपके खाते से प्रति महिना से ज्यादा लेन देन नही कर सकते है  आप अपने मोबाईल से सर्च करके किसी भी ऑनलाइन शोपिंग पर जाके kyc करवा सकते है इसके लिए आपका आधार कार्ड और REGISTRED मोबाईल नंबर साथ में लेकर जाना होगा |

ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक कौसे करे 

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से paytm  डाउनलोड करना है अगर आपने कर रखा है तो  बहुत बढ़िया | 

1 आपको अपना paytm AC में लॉग इन होने के बाद जैसे आप ओपन करते है तो ट्रेवेल एंड होटल के ओप्सन पर क्लिक करे जैसे ;- आप फोटो में देख सकते है मैंने हाई लाइट कर रखा है 

अगला स्टेप =  मैंने आपको इस फोटो में 3 ऑप्सन हाई लाइट किया है

1. बस टिकट बुकिंग

2. हवाई टिकट

3. ट्रेन टिकट

paytm se train railway ticket book kaise kare

इन तीनो में आप जो चाहे तीनो में से किसी को भी बुक कर सकते है    मै इस पोस्ट को ज्यादा लम्बा नही करना चाहता हूँ आप 3 नंबर ट्रेन टिकट पर क्लिक करे |

जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक विंडो खुलेगा जो आप फोटो में देख सकते है 

1  from स्टेशन जहाँ से आप बैठेंगे उस स्टेशन का नाम डाले |

2 . आप कहाँ जाना चाहते है उस स्टेशन का नाम डाले |

3 जिस तारीख को आप यात्रा करना चाहते है वो तारीख सेलेक्ट करे 

4 यहाँ से तारीख आगे पीछे की सेट कर सकते है |

5 सर्च ट्रेन पर क्लिक करे |

जो आपने स्टेशन के नाम डाले है वहाँ से वहाँ तक जितनी भी ट्रेने होंगी वो आपकी स्क्रीन पर दिखेगी |

समय और तारीख ट्रेन नाम और ट्रेन नंबर सब कुछ आपके स्क्रीन पर दिखेगी जिस ट्रेन में आप सफ़र तय करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे |

जैसे ही आप उस ट्रेन पर क्लिक करते है आप जिस ट्रेन को सेलेक्ट करते है तो उस ट्रेन का डेट डेट सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी |

1 आप निचे दिए गये फोटो में देख सकते है उसे आप सेलेक्ट करे

जैसे ही आप आगे बढ़ते है तो कुछ इस तरह का स्क्रीन आपको देखने को मिलेगी  |

1 आप को IRCTC पर रजिस्टर्ड करना होगा उसके बाद आपको कुछ इस तरह का यूजर नाम दिखेगा

2 स्टेशन का नाम डेट आप चेक कर सकते है अगर गलत है तो उसे एडिट भी कर सकते है

3 लिंग का चयन करे आप स्त्री है या पुरुष  जो यात्रा करना चाहते है

4 उस व्यक्ति का नाम जो यात्रा करना कहते है

5 जो व्यक्ति यात्रा करना चाहता है उसकी उम्र का चयन करे

6 अपने चॉइस की सीट सेलेक्ट करे ऊपर/निचे /बिच जो आपको उचित लगे

अगर एक से ज्यादा यात्री  यात्रा करना चाहते  है तो  मल्टीप्ल कर सकते है

1 4 साल की कम उम्र का बच्चा तो इसे सेलेक्ट करे

2 5 साल से ज्यादा है तो उनकी जानकारी जरूर भरना पड़ेगा जैसे ऊपर में भरा है नाम उम्र आदि

आगे बढे उसे पहले अगर आपके पास में gst है तो उनका बायोडाटा bhare उसे ये फायदा होगा जो आपके टिकट के ऊपर tax लगता है वो आपके gst खाते में जमा कर दिया जाता है |

अगर नही है gst नंबर तो उसे अन टिक ही रहने दे और आगे बढे

1 प्रोसेड बुकिंग पर क्लिक करे

जैसे ही आप आगे बढ़ते है तो  कुछ इस तरह का स्क्रीन आपके सामने आएगा जो आप फोटो में देख सकते है

सब कुछ सही ढंग से चेक करले ताकि कोई गलती नही हो

1 प्रोसेड पे पर क्लिक  और आपके paytm खाते से पेमेंट करने के लिए आगे बढे

जैसे ही अगर आप प्रोसेड पे पर क्लिक करते है तो अगर आपके paytm खाते में पैसे है तो उस खाते से डेबिट होंगे अगर नही है तो आप other डेबिट कार्ड से भी पे कर सकते है |

जैसे ही आप पे करते है तो आपके सामने टिकट खुल कर आ जाएगी उसे आप लोड कर सकते है अपने मोबाईल में और फोन पर sms भी आ जायेगा |

उसमे सारी जानकारी होगी ट्रेन नंबर कोच नंबर सिट नंबर आदि | एक बात आपको ध्यान में रखना है की जब आप य्यात्रा करते है तो उस समय GOVT id प्रूफ साथ रखे जैसे आधार कार्ड , पहचान पत्र , पासपोर्ट इत्यादि |

तो दोस्तों आज आप आसानी से जान गये होंगे की paytm से ट्रेन टिकट कैसे बुक करे घर बैठे अगर समझ में नही आया है तो दुबारा ध्यान से पढ़े फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है |

धन्यवाद 
इन्हें भी पढ़े – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment

satta king