जब से भारत में जिओ ने अपना कदम रखा है तब से पैसे कमाने का जरिया दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है ऑनलाइन इंडस्ट्री इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है जिनकी हम अंदाजा नही लगा सकते है | आज कल कोई भी अगर हमें आइटम पर्च्जेज करना है तो सबसे पहले उनका रिव्यू youtube पर देखते है ताकि उनके बारे अछे तरीके से जान पाए दोस्तों youtube सिर्फ प्रोडक्ट का रिव्यू देखने के लिए नही हम लोग इसे सही तरीके से समझ कर अच्छा पैसा कमा सकते है वो कैसे इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में जानेंगे |how to earn many youtube 2020
youtube क्या है
सबसे हमे ये जानना जरूरी है की आखिर youtube है क्या चीज आप में से बहुत से लोगो को पता है भी जिन लोगो को नही पता है उनको बताना बहुत जरूरी है
youtube की शुरुआत साल 2005 में हुई थी जिसे चढ़ हुर्ली, स्टेवे चन , जावेद करीम नामक व्यक्तियों ने मिल कर बनाया था जो पे पल कंपनी में काम करते थे जबकि साल 2006 में गूगल ने 1.65 बिलियन डॉलर में खरीद लिया | अब ये गूगल का एक ऐसा हिसा है जिसे कह सकते है मैंन नीव
youtube से पैसे कैसे कमाए
अगर आप youtube से पैसा कमाना चाहते है तो किन किन स्तेपो से गुजरना पड़ता है सारी जानकारी आज इस पोस्ट माध्यम से जानेंगे इसके लिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े
youtube से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक gmail खाता होना जरूरी है gmail अकाउंट के माध्यम से आपको एक चैनल बनाना होगा चेनल आपका वो ब्रांड होता है जिस पर आप काम कर सके काम करने का मतलब आप उस चैनल से ही पैसे कमाएंगे |
youtube चेनल कैसे बनाये :- youtube चेनल आप अपने मोबाईल से बना सकते इसके लिए जैसे ही अपने मोबाईल में youtube खोलते है तो राईट साइड में आपका फोटो दीखता अगर आपने लगा रखा है तो नही तो प्रोफाइल जैसा दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करना है
जैसे ही आप वहा आप क्लिक करते है तो आपके सामने 3 नंबर आप्शन आता है your चेनल वहा पर जाके creat न्यू चैनल बना सकते है नाम आप अपने हिसाब से रख सकते है
video बनाये और अपलोड करे :- youtube से पैसे कमाने के लिए आपको एक काम करना होगा वो ये की आपको video अपलोड करना होता है video आपको अपने खुद के मोबाईल से बना सकते है आप जो भी video बनायेंगे और उसे youtube चैनल पर अपलोड करते है तो आपके video पर विज्ञापन दिखाए जाते है उसी विज्ञापन से आप पैसे कमाएंगे |
एक बात आपको ध्यान रखनी है की आपको किसी थर्ड पार्टी का video अपने चैनल पर अपलोड नही करना है जैसा की आप किसी और का video अपने चैनल पर अपलोड करते है तो आपको कॉपीराइट क्लेम मिलता है और आप एक भी रुपया नही कमा पाएंगे |
क्यूंकि उस video से already कोई कमा रहा है या कमाने वाला है इसलिए अपना खुद का video बनाये और अपने चैनल पर अपलोड करे video आप किसी भी categery में बना सकते है जैसे न्यूज़ कूकिंग खेल स्पोर्ट हेल्थ फिटनेस टेक्नोलॉजी इत्यादि के बारे में ||
नोट :एक बात आपको हमेशा ध्यान में रखना है की किसी तरह पोर्न video लड़ाई का video हाकिंग video इस तरह का video आप अपने चैनल पर अपलोड करे क्यूंकि ये youtube पालिसी के खिलाप है इसे आपका चैनल बंद हो सकता है सबसे पहले आप youtube की पालिसी कोअच्छी तरीके से पढ़े उसके बाद में ही स्टार्ट करे तो बेहतर है
youtube पैसा कैसे देता है
दोस्तों मै आपका ये सवाल अच्छी तरह से समझता हु और ये पॉइंट सबसे मैं होता है क्यूंकि जब हम चैनल बना लेते है और video भी अपने चैनल पर डालना शुरू कर देते है पर आगे क्या करना होगा आइए जानते है विस्तार से
दोस्तों एक समय था जब youtube की शुरुआत हुई थी तो अपने चैनल पर कुछ आसान सी पोलिसी दी जाती थी अगर आपके चैनल पर 10000 वियुज आ जाते है तो आपके चैनल पर ऐड दिखाने शुरू कर देता था youtube अपने आप पर अब youtube से पैसा कमाना इतना आसन नही है और इतना कठिन भी नही है |
अब अगर आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा होगा तभी आपके youtube video पर ऐड दिखाए जायेंगे और तब से आप earn कर पाएंगे |
गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कैसे करे
दोस्तों आप ये अच्छी तरीके से जानते होंगे की जब आप सारा काम ऑनलाइन है तो पैसे भी ऑनलाइन आपके बैंक खाते में आयेंगे इसके लिए भी कुछ प्रोसेस है जैसे आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा होता है तो आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करना होता है
अप्लाई करने के बाद youtube टीम आपके चैनल का रिव्यू करती है उसके बाद में आपके चैनल पर approvel दे देता है जब आप अपने चैनल पर 10 डॉलर कमा लेते है तो youtube आपका एड्रेस वेरीफाई करने के लिए कोड भेजता है
जब आप अपने चैनल से 100 डॉलर कमा लेते है यानि 7-8 हजार के लगभग तब आपके बैंक खाते को लिंक करना होता है उसके बाद में वायर ट्रांसफर के थ्रो आपके बैंक खाते में महीने की 21 तारीख को जमा कर दिया जाता हैं |
youtube से कमाने के लिए कितना खर्चा आता है
दोस्तों अगर खर्चे की बात करे तो लाखो में हो सकता है और 0 भी हो सकता है ये आपके ऊपर देपेंद करता है अगर आपके पास स्मार्ट मोबाईल है तो आप अपने मोबाईल से भी स्टार्ट कर सकते है
शुरुआत में आप ज्यादा खर्चा न करे तो अच्छा है जब आप कुछ पैसा earn कर के खर्च करे तो उसमे मजा है
तो दोस्तों मैंने आज इस पोस्ट में बताया की youtube से पैसा कैसे कमाए मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप मुझे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है |