ऑनलाइन सुरक्षित होने के टिप्स ?

आज की दुनिया में इन्टरनेट के यूजर बहुत ज्यादा बढ़ते जा रहे है इनके साथ साथ हैकर भी बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है | सतर्क कैसे हो इनकी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा की फाइव ऐसे ट्रिप जिसे आप सुरक्षित होकर हैकरो से बच सके |

सबसे ज्यादा एंड्राइड मोबाईल यूजर्स असुरक्षित है क्यूंकि हम लोग हर दिन कोई न कोई न्यू अप्प या फिर किसी वेबसाइट पर जाते है तो उनको लॉग इन करने के लिए या फिर उन अप्प पर साइन अप करने के लिए हम लोग गूगल अकाउंट से  ही साइन अप करते है |

अगर आप इस पोस्ट को अंत तक रीड करते है तो आप ऑनलाइन सुरक्षित रह सकते है

स्टेप#1 एक रिकोवेरी ईमेल या फ़ोन नंबर जरूर सेट करे

हर कोई एंड्राइड यूजर के पास एक gmail खाता होता है अगर आप उन gmail खाते में रिकवरी ईमेल या फ़ोन नंबर जरूर सेट करे इसे आपको  ये फायदा होगा की जब भी आप किसी भी other मोबाईल या किसी मोबाईल में लॉग इन करोगे तो आपके पास एक कोड नम्बर भेजता है उस कोड नंबर को आप इंटर करेंगे तो ही आप लॉग इन कर पाएंगे |

जब आप अकाउंट creat करते है तब ये ईमेल या फ़ोन नंबर सेव कर सकते है अपने गूगल अकाउंट से भी आप सेट कर सकते है इसे आपको ये फायदा होगा की कोई अगर आपका id पासवर्ड चुरा भी ले तो वो आपको अकाउंट को लॉग इन नही कर पायेगा और आपकी कोई जानकारी लीक नही होगी |

स्टेप #2 मजबूत पासवर्ड का उपयोग करे

नंबर 2 जो स्टेप है बहुत ही मान्य  रखता है क्यूंकि हम लोग जब कभी दुकान या ऑफिस या होम या कार जब इनकी की चाबी  किसी को मिल जाती है तो कोई भी पर्सन चोरी करने की चुक नही करता है ठीक उसी प्रकार गूगल खाते की अगर किसी को चाबी मिल जाती है तो कोई भी पर्सन आपके गूगल खाते की जानकारी चुरा सकता है |

इसलिए आपको एक मजबूत (स्ट्रोंग) पासवर्ड बनाना चाहिए आपके पासवर्ड किसी भी खाते के नाम से या फिर आपके नाम से मिलता जुलता नही होना चाहिए और ना ही आपके मोबाईल नंबर पासवर्ड में यूज करे जिन लोगो की नियत ख़राब होती है उन्होंने ये अपना बिजनेस बना रखा है किसी की जानकारी चुराना ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरूरत है

आपके किसी भी खाते के same पासवर्ड नही होना चाहिए चाहे वो किसी अप्प के पासवर्ड हो या फिर किसी वेबसाइट के सबके आपको अलग अलग पासवर्ड  बनाने चाहिए

अगर आप सब के same पासवर्ड सेट करते है और आप किसी भी अप्प या वेबसाइट पर भी same पासवर्ड बनाते है तो वो लोग आपके वो id पासवर्ड डालके आपके खाते में लोग in  होकर आपके खाते की जानकारी चुरा सकते है |

स्टेप #3 अपने सॉफ्टवेर को अपडेट रखे

अगर आप समय समय पर अपने सॉफ्टवेर को अपडेट नही करते है तो भी आपके लिए हानिकारक हो सकता है क्यूंकि आप किसी भी वेबसाइट पर विजिट करते है और वो वेबसाइट कोई फर्जी होती है तो आपकी जानकारी हमेशा लिक होती रहती है आपको पता भी नही चलता है इसके लिए आपको सतर्क हो जाना चाहिए अगर आप एंड्राइड या लैपटॉप , विंडोज़ यूज करते है तो वो ऑटो मोड़ पे होता है अपने आप अपडेट होता रहता है इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नही है |

ये उन लोगो के लिए है जो लोग बहुत पुराने सॉफ्टवेर यूज करते है तो उनको सॉफ्टवेर को अपडेट करने की  जरूरत है |

स्टेप #4  2 स्टेप वेरिफिकेसन को एनेबल रखे

जब भी आप gmail खाता बनाते है उसी वक्त आपको पूछा जाता है की क्या आप TWO स्टेप वेरीफाई को आप ऑन करना चाहते है या फिर ऑफ़ मै आपको ये ही सलाह दूंगा की आपको इसको चालू रखना चाहिए जब आप इस खाते को लोग in करते है किसी OTHER मोबाईल या कम्पूटर में और आपका खाता आलरेडी किसी मोबाईल में लॉग इन है तो आपको एक OTP भेजा जायेगा या फिर आपसे पुछा जायेगा की आप इस कम्पूटर में लॉग इन कर रहे है क्या आप ही है |

अगर आप ही है तो उसे YES करे अगर आप नही है तो नो पर क्लीक करे ताकि जो भी व्यक्ति आपके खाते को लॉग इन करना चाहता है तो वो लॉग इन नही कर पायेगा ये आपके लिए सेफ पॉइंट है आपको हमेशा इसको चालू रखना चाहिए |

स्टेप #5 गूगल सिक्यूरिटी CHECKUP ले


लास्ट एंड फ़ास्ट में आपको बताना चाहूँगा की आपको गूगल सिक्यूरिटी चेक अप लेना चाहिए क्यूंकि जब आप इस पर्तिकिर्या को अपनाते है तो आपको पता चल जाता है की आपका खाता  सुरक्षित है या नही आपकी जानकारी कोई थर्ड पार्टी अप या कोई वेबसाइट चुरा तो नही रहा है आप इन्हें अपनाके अपने खाते को सुरक्षित कर सकते है इसका प्रोसेस लम्बा है मै आपको सारी चीज इस पोस्ट में नही बता सकता जल्द ही आपके लिए इसके बारे में पोस्ट लिखूंगा |

तो दोस्तों मुझे उमीद  है की आपका ऑनलाइन HAKER से कैसे बचा  जा सक्र्ता है आपके लिए ये पोस्ट हेल्पफुल रही होगी  आपको अगर अछी लगी तो सोशल मिडिया पर सेयर करे ताकि उन लोगो तक ये जानकारी पहुंचे और वो लोग अपने खाते को सुरक्षित करे |

थैंक्स  

Leave a Comment

satta king