whatsapp DP hide kaise kare आजकल व्हात्स्प्प का चलन इतना तेजी से बढ़ रहा है जिसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है आज की सदी में जितने भी एंड्राइड यूजर है 99 प्रतिशत लोग whatsapp का यूजकरते है ,
whatsapp अपने फीचर्स दिन प्रतिदिन change करता रहता है जिसकी सुचना भी अपने यूजर को भेजता रहता है| ताकि अपने यूजर के साथ कोई फ्रोड न हो.
पहले whatsapp पर आप एक सन्देश को 250 लोगो को भेज सकते थे लेकिन अब ऐसा नही है अब आप सिर्फ 5 लोगो को ही भेज सकते है ये ऐसा इसलिए किया गया है की कोई भी फेक न्यूज न फैलाये
ठीक उसी प्रकार आप भी अपनी whatsapp प्रोफाइल पिक्चर को किसी को नही दिखाना चाहते है तो आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे .whatsapp प्रोफाइल पिक्चर कैसे छुपाये ? विस्तार से समझने के लिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े|
ये स्टेप कोई ज्यादा लम्बा छोड़ा नही है आप सिर्फ कुछ ही क्लीक में अपनी DP को hide या SHOW कर सकते है|
whatsapp से प्रोफाइल फोटो कैसे हटाये?
आपके मोबिले में whatsapp जरूर होगा तभी आप ये पोस्ट पढ़ रहे है आपको अपने मोबाइल में whatsapp अप्प है इसे ओपन करना है
इन्हें भी पढ़े- whatsapp मेसेज कैसे डिलीट करे
कम्पूटर या लैपटॉप में whatsapp कैसे चलाये
1 ऊपर राईट साइड में 3 डॉट दिख रहे है उस पर क्लिक करे
2 सेटिंग पर क्लिक करे
3 account पर क्लिक करे
4 PRIVECY पर क्लीक करे
5 प्रोफाइल फोटो पर सेलेक्ट करे
इसमें आपको तिन नाम दिखेंगे
1 एवेरयोने
2 MY contcat
3 नो बॉडी
इन तीनो का अलग अलग मतलब है
1 का मतलब है आपकी प्रोफाइल कोई भी देख सकता है
2 आपके मोबाइल में जितने सम्पर्क सेव है वो लोग आपकी प्रोफाइल पिक देख सकते है
3 ये सेलेक्ट करने के बाद आपकी प्रोफाइल पिक कोई भी नही देख सकता है
निष्कर्ष
आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना whatsapp DP hide kaise kare मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे|