how to apply aadhar card online
क्युकी ये परेशनी एक आदमी की नहीं है ये हर आदमी की प्रोबलम है क्यूंकि कभी हम जब बस या रेल गाड़ी जब में सफर करते है तो अक्सर आपका बैग गलती से छूट जाता है या फिर जेब काट जाती है तो अपने पर्श में इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट रहते है जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड परिचय पत्र आदि
तो आज मै इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा की आपका आधार कार्ड खो जाने पर क्या करे और एक नया आधार कार्ड की कॉपी कैसे निकाले एक बात हमेशा ध्यान रखे की अगर एक बार आधार कार्ड बन जाता है तो उस आदमी का कभी दुबारा आधार कार्ड नहीं बन सकता है आधार कार्ड आपका वो रहेगा जो आपका पहले था उसपे फोटो भी same रहेगा और आधार कार्ड नंबर भी same रहेगा क्यूंकि आपका उसी आधार कार्ड के साथ आपका फिंगर प्रिंट आपकी आँखों का भी प्रिंट है जब आप नया अप्लाई करेंगे तो वो मशीन आपको पहचान जाएगी और आपकी प्रतिकिया रद्द हो जाएगी
आप इस 20 स्टेपो को फॉलो करके आप अपने आधार कार्ड की इ-कॉपी निकलवा सकते है
स्टेप नंबर :-1 आप इस वेबसाइट पर जायेhttps://resident.uidai.net.in/find-uid-eid
स्टेप नंबर :-2 आधार कार्ड लॉस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करे
स्टेप नंबर:3 अपना पूरा नाम भरे (जो आपका आधार कार्ड खोया था उसमे जो नाम था वो ही भरे )
स्टेप नंबर :-4 अपना ईमेल id भरे
स्टेप नंबर :-5 अपना रेजीस्टर्ड मोबाईल नंबर भरे [एक बात ध्यान रखे जो आपका आधार कार्ड खोया है उसके साथ आपका मोबाईल नंबर लिंक होना कम्प्लसरी है वर्ना आप इ – आधार की सुविधा नहीं नहीं ले सकते ]
स्टेप नंबर :-6 फिर आपकी स्क्रीन पर जो कॅप्टचा कोड दिखा रहा है वो सही से भरे और सेंड otp पर क्लिक करे
स्टेप नंबर :-7 आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल और आपकी ईमेल पर जो OTP आया है वो दर्ज करे
स्टेप नंबर :-8 सब्मिट पर क्लिक करे और अपना और अपना otp verfy करे
स्टेप नंबर :-9 अब आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और आपकी ईमेल पर आपके आधार कार्ड नंबर और आपका eid नंबर भेजा गया है है आपका ईमेल का इनबॉक्स खोल कर चेक करे
स्टेप नंबर :-10 फिर आप इस वेबसाइट पर आये और आगे की प्रतिकिया अपनाये : https://eaadhaar.uidai.gov.in
स्टेप नंबर :-11 फिर आप eid ऑप्शन पर क्लिक करे
स्टेप नंबर :- 12 अपना पूरा नाम भरे जो आधार कार्ड में है
स्टेप नंबर :-13 अपना रेजिस्टर्ड ईमेल id भरे
स्टेप नंबर :-14 अपना पिन कोड भरे जो आधार कार्ड में पहले से दे रखा है
स्टेप नंबर :-15 फिर आपकी स्क्रीन पर जो कॅप्टचा दिखा रहा उनको सही से भरे
स्टेप नंबर :- 16 अपना आधार कार्ड नंबर भरे
स्टेप नंबर:- 17 सबमिट otp यानि[ one time password ] पर क्लिक करे
स्टेप नंबर :-18 आपकी ईमेल आईडी पर और आपके मोबाईल नंबर पर जो otp आया है उनको दर्ज करे
स्टेप नंबर :- 19 डाउनलोड इ आधार पर क्लिक करे
स्टेप :-20 अपना आधार कार्ड सेव पीडीऍफ़ में करे ताकि आगे कभी भी काम ले सकते है ये प्रतिकिया बिना अपनाये अब आपका आधार कार्ड सेव हो गया होगा आप कहि भी साइबर कैफ़े पे रंगीन प्रिंट आउट निकलवा सकते है !
तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी है तो आप आगे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ शेयर जरूर करे ताकि उनको की कोई किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में जरूर पूछे धन्यवाद