Business loan kaise le बिजनेस लोन कैसे ले ?

आजकल के दौर में बहुत से लोगो के पास पैसे बहुत ही तंगी होती है और उनको बिजनेस सामने दिख रहा है पर वो लोग स्टार्ट नही कर पाते है उनके सामने  सबसे बड़ी परेशानी है पैसे   क्यूंकि उन्हें जानकारी नही होती है बिजनेस लोन कैसे ले | business loan kaise le

business loan kaise le

तो आज आप एकदम सही पोस्ट पर आ गये है मैं विश्वास दिलाता हूँ ये पोस्ट पढने के बाद आप के मन में कोई सवाल नही बचेगा इस पोस्ट के माध्यम से मै आपको स्टेप by step batunga ki business loan kaise le

बिजनेस लोन क्या है ?

बहुत से लोग है जिन्हें नही पता बिजनेस लोन क्या होता है उन्हें  मै बताना चाहूँगा की की आप जो भी कारोबार स्टार्ट करते है उस कारोबार के लिए कुछ ऋण कर्ज आप लेकर अपने कारोबार को स्टार्ट करते है चाहे वो किसी बैंक से हो या फिर किसी प्राइवेट कंपनी से कर्ज लेते है वो बिजनेस लोन कहलाता है |

बिजनेस लोन के लिए क्या जरूरी है ?

बिजनेस लोन इतना आसानी से नही मिलता है इसके लिए आपको बहुत सी प्रतिकिर्या से गुजरना पड़ता है तब जाके आपका लोन मंजूर करती है अगर बैंक को थोडा भी सक लगता है की इस बिजनेस में मुनाफा नही होगा और ये कामयाब नही होगा और ये कर्ज वापस चुकाने में कोई दो राय होगी तो आपकी फ़ाइल वही पर रोक कर कैंसल कर दी जाती है ||

इसके साथ साथ बैंक आपके निम्न प्रकार की जांचे भी करता है जैसे :-

क्रेडिट स्कोर :- आपने जब भी आगे कभी लोन लिया हो किसी भी बैंक से अगर आपने सही समय पर वापस चुकाया है तो आपका  क्रेडिट स्कोर बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है अगर आपने किश्तों के साथ साथ पेनल्टी भी भरी है तो आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो सकता है |

बिजनेस प्लान :-  बैंक आपके बिजनेस प्लान चेक करेगी आपका प्लान वास्तव में सटीक बैठता है तो बैंक आपको लोन देने में देरी नही करती है अगर बैंक को लगता है या फिर आप बैंक को बिजनेस प्लान नही दिखाते है तो बैंक आपका लोन ना मंजूर कर देती है |

बैंक  इसलिए चेक करती है क्यूंकि बिजनेस का बहाना बना कर आप किसी और चीज में पैसे लगा देते  है और आप वापस पैसे नही चूका पाते है तो बैंक  को भरी नुकसान उठाना पड़ सकता है |

कर्ज :-  आपके बिजनेस के अनुसार बैंक तय करेगी की आपको कितना लोन प्रदान करना है या फिर आप सारी सामग्री के दाम बताएँगे उसके हिसाब से बैंक तय करेगी आपको कितना कर्ज चाहिए |

बिजनेस लोन कौन कौन ले सकता है ?

बैंक हर किसी को चलते फिरते को लोन नही देती है इसके लिए कुछ बैंक को लगता है की अगर इनका बिजनेस फ़ैल हो जाता है तो आपसे वापस पैसे कैसे चुकायेंगे पीछे सब कुछ देखेगीजैसे जैसे घर प्रोपटी इनकम और भी बहुत कुछ :-

अगर बैंक को लगता है हाँ ये लोन चूका सकता है तो ही बैंक तय करती है की लोन देना है |

प्राइवेट जॉब :-  प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाला आदमी जिसकी सैलरी अच्छी है वो लोग BUSINESS लोन के लिए अप्लाई कर सकता है |

2 लिमिटेड कंपनी :- जैसे मार्केट में कोई कंपनी चल रही है जिनका नाम जाना पहचाना है तो उसे बैंक आसानी से लोन दे देती है |

3 किसान :- किसान अगर जिनकी फैसल अच्छी होती  है उनका बैंक स्कोर भी बहुत अच्छा है वो लोग भी बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |

और भी बहुत लोग है जो लोन के लिए अप्लाई कर सकते है आप मुझे कमेन्ट में पूछ सकते है |

इन्हें भी पढ़े

बिजनेस लोन कैसे अप्लाई करे ?

बिजनेस लोन बिज़नेस लोन अप्लाई करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक को विजिट करना होगा बैंक प्राइवेट या सरकारी इनमे से कोई सी भी हो मै आपको सेगेस्ट करूँगा की आप सरकारी बैंक ही विजिट करे क्यूंकि सरकारी बैंक में इंटरेस्ट रेट कम लगता है |

आप अपने बिजनेस कागजो के साथ बैंक विजिट कर सकते है इसके लिए आपको बैंक मनेजर से मिलना होगा |

तो आज आप इस पोस्ट के माध्यम से समझ गये होंगे business loan kaise le के बारे में अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप मुझे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है मै जल्द ही जवाब देने की कोशिश करूँगा |

धन्यवाद |

Leave a Comment

satta king