Digital Marketing Kya Hai जब बात आती है डिजिटल मार्केटिंग की तो हर किसी के मन में यह सवाल आता है की आखिर ये डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? आपने भी कभी न कभी जरूर सुना होगा, की डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अगर नही सुना है। तो भी आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप समझ जायेंगे, की डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
डिजिटिल मार्केटिंग को लेकर लोगो के मन में बहुत सारे सवाल होते है। जैसे- डिजिटल मार्केटिंग क्या है? और डिजिटल मार्केटिंग कैसे काम करती है? डिजिटल मार्केटिंग किन लोगो के लिए है? क्या इसमें हर कोई अपना करियर बना सकते है।
इसी तरह के सवाल बहुत से लोगो के मन में चलते है। और इन सवालों के जवाब लोगो को सही ढंग से नही मिल पाने की वजह से लोग डिजिटल मार्केटिंग को इतना हर्ड समझते है। की ये हमारे लिए नही है। लेकिन ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है।
यह बात कहीं न कही, आप लोगो के मन में भी Digital Marcketing को लेकर सवाल है। तो डिजिटल मार्केटिंग बहुत बड़ी फिल्ड है। इसे आप एक आर्टिकल के माध्यम से नही समझ पाएंगे। और न ही मै समझा पाउँगा, लेकिन अगर आप मेरे से जुड़े रहेंगे, आने वाली सभी आर्टिकल के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताऊंगा।
अगर आप चाहते है एक डिजिटल मार्केटर बनना चाहते है। तो आप इस वेबसाइट से जुड़े रहे। अगर आप स्टेप by स्टेप डिजिटल मार्केटिंग को समझेंगे। तो ये बहुत ही साधारण है डिजिटल मार्केटिंग को सीखना। और डिजिटल मार्केटिंग को सीखकर, अपनी लाइफ change कर सकते है।
पोस्ट सामग्री
डिजिटल मार्केटिंग क्या है? ( what is digital marcketing )
डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इसका अविष्कार मार्कोनी ने किया था। लेकिन जब इन्टरनेट नही था। तो पहले इन्होने रेडियो का अविष्कार किया था। अगर ऐसा माना जाये तो डिजिटल की शुरुआत साल १९७१ में हुई थी।
डिजिटल मार्केटिंग उसे कहते है। किसी भी कार्य को डिजिटली तरीके से करना या फिर ऐसे भी कह सकते है। किसी अन्य व्यक्ति से डिजिटली तरीके से जुड़ना। जैसे- फेसबुक, ट्विटर, youtube, वेबसाइट,ईमेल, मोबाइल, कम्पुटर, इत्यादि।
अगर साधारण भाषा में कहा जाये, तो जो सर्विस इंटरनेट से जुडी हुई है वो डिजिटल मार्केटिंग कहलाती है।
इसे हम एक उदाहरण के माध्यम से समझते है। एक समय था, हमे कोई पेपर किसी दुसरे स्टेट में भेजना होता था। तो हमें डाक द्वारा भेजना पड़ता था। उसमे जवाब के लिए हमें कही दिनों तक इंतजार करना पड़ता था।
इन्हें भी पढ़े:- वेब ड़ेवेलोपर कैसे बने?
लेकिन आज डिजिटल युग है। हम डिजिटल एक ईमेल भेज कर कही दिनों का काम मिनटों में सुलझा देते है। तो ये सारा कमाल डिजिटल का है। तो आप समझ सकते है। डिजिटल का क्या पॉवर है।
डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है?
आज के समय में हर किसी व्यक्ति की हर एक मिनट में चाहत बदलती है। हर व्यक्ति का अपने बिज़नस की मार्केटिंग करने का तरीका बदलता रहता है। अगर उसे ऑफलाइन तरीके से अगर कुछ बदलना है।
तो बहुत समय लगता है लेकिन डिजिटल मार्केटिंग में ऐसा नही है। कोई भू बिज़नसमैंन जब चाहे तब अपना प्लान change कर सकता है।
और उन्हें यह भी नही सोचना पड़ता है की हमारी मार्केटिंग अच्छी हुई या नही क्या हमने अपने बिज़नस के बारे में लोगो को बताया है। क्या वो इसमें इंटरेस्ट रखते है।
अगर यही काम ऑफलाइन हो तो 100 बार सोचना पड़ता है। आने वाले समय में डिजिटल मार्केटिंग इतना पॉपुलर होगा जिसकी कोई हद नही है।
क्यूंकि ये कॉर्पोरेट संचार है अब कई अलग अलग उदाहरण है। डिजिटल मार्केटिंग का उदाहरण के लिए एक डिजिटल मार्केटिंग की एजेंसी को ले लेते है। या फिर आप एक सोशल मिडिया का उदाहरण ले सकते है
या seo विभाग और भी बहुत सारे उदाहरण आपको देखने को मिल जायेगा। ये सभी उदाहरण आपके सामने है। जो की आज के समय में डिजिटल मार्केटिग में शामिल है।
उदाहरण अपना एक ब्रांड बिल्ड कर रहे है। ये ही इनका मकसद है और अपने ब्रांड को कैसे बेहतर बनाया जाये, तो इसके लिए इन्हें एक डिजिटल मार्केटर का सहारा लेना पड़ता है।
अगर कोई व्यक्ति अपनी एक वेबसाइट बनाते है तो वो भी एक डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा है क्यूंकि वो भी अपना एक ब्रांड बनाने की कोशिश कर रहे है यह छोटा भी सही बल्कि उनका एक लक्ष्य है।
जब कोई वेबसाइट पर विजिट करता है । तो वह भी एक ब्रांड है । क्यूंकि यह किसी न किसी व्यक्ति का बिज़नस है। अगर साधारण भाषा में कहा जाये तो कोई भी व्यक्ति अपने सन्देश सामने वाले व्यक्ति कैसे दे रहा रहा है। ये डिजिटल मार्केटिंग का महत्वपूर्ण पार्ट है।
डिजिटल मार्केटिंग का काम क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग का क्या काम है? इसके लिए आपको एक और उदाहरण के माध्यम से समझाता हूँ।
मानलीजिये, आप कोई बिज़नस कर रहे है। और आपको अपने बिज़नस की मार्केटिंग करना है। तो एक तो आपके पास रास्ता होता है। की हम अपने बिज़नस को टीम बनाकर लोगो के माध्यम से मार्केटिंग करवाए,
दूसरा तरीका है डिजिटल मार्केटिंग का सहारा ले सकते है जिसे सोशल मिडिया के माध्यम से अपने बिज़नस को प्रमोट कर सकते है या बिल बोर्ड का सहारा ले सकते है।
और भी बहुत सारे तरीके है जैसे:- फ़ोन, टीवी, अखबार, वेबसाइट,इत्यादि के माध्यम से प्रमोट करना डिजिटल मार्केटिंग का काम होता है।
इसे समय और पैसे दोनों की बचत होती है। सबसे बड़ा कारण यही है की डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में पॉपुलर होती जा रही है,
डिजिटल मार्केटिंग से बिज़नसमैंन को फायदा?
अगर आपने ऊपर से आर्टिकल को पूरा पढ़ा है तो समझ गये होंगे, फिर भी एक और उदाहरण के माध्यम से समझाता हूँ ।
मानलीजिये, आपने अपने बिज़नस का एक पोस्टर छपवा कर किसी रोड के किनारे लगा दिया फिर वहां से कोई बस गुजरती है उसके अन्दर 100 सवारी है।
क्या वो सभी लोग आपके पोस्टर को देख पाएंगे, मेरे हिसाब से आपका जवाब होगा “नही” लेकिन अगर आपके अपने बिज़नस का add विडियो के माध्यम से चलाया ।
तो जो व्यक्ति किसी विडियो को देख रहे है तो उसका ध्यान 90% विडियो पर होगा उसी जगह अगर आपका add आएगा, तो 90% ध्यान आपके add पर जायेगा ।
यही कारण है, आज के समय में फेसबुक और गूगल सबसे ज्यादा पॉपुलर है। क्यूंकि ये डिजिटली तरीका अपनाते है ।
निष्कर्ष
तो आज आपने जाना की, Digital Marketing Kya Hai मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई सवाल है। तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में बताये मै आपकी पूरी तरीके से हेल्प करूँगा ।
Tags:- digital marketing kya hai, digital marketing, what is digital marketing,