पेट्रोल पंप का बिज़नस दिन और रात चलता है भले बारिश हो या सर्दी-गर्मी यह बिज़नस कभी रुकता नही है 24×7 चलता रहता है ऐसे में बिजनेसमैन के मन में सवाल आता है की पेट्रोल पंप कैसे खोले ( Petrol Pump Kaise Khole ) पेट्रोल पंप खोलने में कितना खर्चा आता है.
आज कल हर पेट्रोलियम कंपनी अपना बिज़नस बढ़ाने के लिए अपने पार्टनर खोजती रहती है जैसे अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन देकर या किसी न्यूज पेपर के माध्यम से पर इन सभी पेट्रोलियम कम्पनी के नियम और शर्ते अलग-अलग है तो आज आपको मै इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा की पेट्रोल पंप कैसे खोले ( Petrol Pump Kaise Khole )
जब भी आप पेट्रोल पंप विजिट करते है तो आपने देखा होगा वहाँ पर गाडियों की लाइन लगी हुई होती है अगर किसी शहर में पेट्रोल पंप है तो उस पर कर्मचारी भी ज्यादा होते ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है की 24 घंटे में कितना पट्रोल बिकता होगा और पेट्रोल पंप मालिक के कितनी कमाई होती है
Petrol pump kaise khole – How to open petrol pump
पेट्रोल पंप खोलने के किसी भी व्यक्ति के पास हिम्मत और पैसा दोनों होना चाहिए ऐसा इसलिए कह रहा हूँ की लोगो के पास पैसे तो होते है पर उन्हें खर्च करने की हिम्मत नही होती है अगर आप कोई भी काम करने से पहले हौंसला होना बेहद जरूरी है
पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको सबसे पहले पेट्रोलियम कंपनी से संपर्क करना पड़ेगा मार्केट में काफी कंपनी चलती है जैसे – भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, ESSR, रिलायंस, इंडियन ऑइल, शैल इत्यादि
यह कंपनियां अपने पार्टनर बनाने के लिए लाइसेंस ऑफर करती है इसमें से किसी भी एक कंपनी जो आपको अच्छी लगे उसे चूज कर सकते है
पेट्रोल पंप खोलने के लिए जरूरी योग्ता
पेट्रोल पम्प के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले 2 जरूरी चीज होना बेहद जरूरी है जिसके नाम से आप पेट्रोल पंप का लाइसेंस लेना चाहते है
- जिसके नाम से आप पेट्रोल पंप अप्लाई करना चाहते है वो कम से कम 10 क्लास पढ़ा होना अनिवार्य है
- जिस व्यक्ति के नाम से आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते है उनकी उम्र 21 से 60 साल के बिच में होनाचाहिए
पेट्रोल पंप के लिए जगह
जिस जगह पर आप पेट्रोल पंप लगाना चाहते है उनके लिए कुछ जरूरी नियम और शर्ते है अगर आप इन नियमो को फॉलो नही करते है तो आप पेट्रोल पंप नही खोल सकते है नियम और शर्ते निम्न प्रकार है
- जिस जगह पर आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते है उस जमीन पर किसी प्रकार का विवाद न होना चाहिए
- जिस जमीन पर आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते है यह जमीन उस व्यक्ति के नाम होना चाहिए अगर नाम नही है तो इसकी NOC आपके पास होना चाहिए
- जमीन के सारे असली कागज आपके पास होना चाहिए
- अगर आप किसी हाइवे के पास पेट्रोल पंप खोंलना चाहते है तो आपके पास 1400 वर्ग मीटर जमीन होना चाहिए
- अगर आप किसी गाँव के एरिया में पेट्रोल पंप लगाना चाहते है तो तो आपके पास 600 वर्ग मीटर जमीन होना चाहिए
- अगर आपकी जमीन कृषि भूमि है तो आप पंप नही खोल सकते है
- पहले आपकी जमीन को गैर कृषि भूमि करवाना पड़ेगा
- अगर आपने जमीन खरीदी है तो उसका अग्रीमेंट आपके पास होना चाहिए
पेट्रोल पंप खोलने के लिए लागत
लागत अगर बात की जाये तो इसकी कोई लिमिट नही है आप जितना चाहे उतना लगा सकते है लेकिन अपने बिज़नस को पटरी पर लाने के लिए आपके पास पूंजी होना जरूरी है यह पैसे आप को शुरू में एक बार लगाना पड़ेगा बाद में आपको देखने की जरूरत नही है
- इन्हें भी पढ़े – घर बैठे पैसे कैसे कमाए
अगर आप किसी शहर में पेट्रोल पंप खोलना चाहते है तो आपके पास 25 से 30 लाख बिच में खर्चा आएगा और आप किसी गाँव एरिया में पेट्रोल पंप खोलना चाहते है तो 10 से 15 लाख के बिच में लागत लगेगी
पेट्रोल पंप का मुनाफा – Benifits of petrol pump
पेट्रोल = पेट्रोलियम कंपनी हर पार्टनर का लगभग कमीशन same होता है गाँव के और शहर में थोडा फर्क हो सकता है आपको पेट्रोलियम कंपनी per लीटर पर 3 से 3.5 रूपये तक का कमीशन मिलता है
अगर आप दिन में 5000 लीटर पेट्रोल बेचते है तो आपकी कमाई एक दिन की 15 हजार तक हो सकती है अगर महीने की ओवरेज इनकम की बात की जाए तो 4 लाख के आस पास हो सिर्फ पेट्रोल से हो सकती है
डीजल = डीजल पर अगर मुनाफे की बात की जाये तो पेट्रोल के मुकाबले थोडा कम मुनाफा मिलता है लेकिन डीजल की डिमांड हमेशा ज्यादा रहती है अगर एक पेट्रोल पंप की ओवेरज इनकम की अगर बात की जाये तो 8 से 10 लाख महिना होती है इसे ऊपर निचे भी हो सकता है यह निर्भर करता है आपका पेट्रोल पंप किस जगह पर है
पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कैसे करे -How to apply petrol pump
जब भी आप apply करते है तो उस समय एक बात का आपको ध्यान में रखना है किसी फेक वेबसाइट के चक्कर में न आये बहुत से लोग है आपसे पैसे ठगने के लिए आपके साथ फ्रोड कर सकते है
हमेशा ऑरिजनल साईट पर जाकर apply करे सभी पेट्रोलियम कंपनी के apply करने का तरीका same है जैसे मै हिन्दुस्थान पेट्रोलियम का स्क्रीन शॉट देख सकते है और इस लिंक पर क्लिक करके भी साईट पर जा सकते है
जैसे ही आप इस साईट को विजिट करोगे तो सबसे ऊपर राईट साइड में आपको वेंडर रजिस्टर उस पर क्लिक करे
उसके बाद आपके सामने एक form खुलेगा use भरे और और सबमिट करे form भरते समय किसी तरह की कोई गलती न करे अन्यथा आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकते है
फॉर्म सबमिट करने के बाद अगले 24 से 48 घंटे में आपसे संपर्क किया जायेगा उसके बाद पेट्रोलियम टीम आपके पास आएगी आपके सारे कागज और जमीन का वैरीफिकेशन करने के बाद आगे का प्रोसेस बढाया जायेगा
निष्कर्ष
तो आज आपने जाना की पेट्रोल पंप कैसे खोले ( petrol pump kaise khole ) मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे
Please sir change your website look
कोई पोस्ट पढने या लोड होने कोई प्रोब्लम हो रही है तो जरूर बताये मै सुधारने की कोशिश करूँगा