WhatsApp Message Delete ये हमारे साथ सबसे बड़ी प्रोब्लम है। ये कभी कभी एसी समस्या पैदा कर देता है जिसे सुलझना मुश्किल हो जाता है ये यातो हमारी गलती से किसी को गलत सन्देश चला जाता है। या फिर हम जान बुझकर किसी को गलत सन्देश भेज देते है।
फिर हम सोचते है। अगर मै ये सन्देश अगर नही भेजता तो शायद ये पंगा नही होता, इतना ही नही कभी हम लोग लिखने में गलत वर्ड लिख देते है। और हमें नौबत आ जाती है उस सन्देश को मिटाने की आज इस पोस्ट माद्यम से हम जानेगे। अगर आपने किसी को पर गलत सन्देश भेज देते है तो उसे कैसे मिटाए? WhatsApp Message Delete
whatsapp चैट डिलीट दोनों मोबाइल से
इस सन्देश को मिटाने के लिए आपके पास 1 घंटा 30 मिनट का समय होता है अगर आप ये समय सीमा पार कर देते है तो ये सन्देश आपके मोबाइल से मिट सकता है लेकिन आपने जिस व्यक्ति को ये सन्देश भेजा है उनके मोबाइल से मिटा नही सकते है।
स्टेप नंबर 1 = आपका whatsapp अप्प ओपन करना है।
स्टेप नंबर 2 =उस चैट को खोले जिसे आप मिटाना चाहते है ।
स्टेप नंबर 3 = जिस नाम को आप मिटाना चाहते है उसे 3 सेकंड के लिए दबा कर रखे ।
स्टेप नंबर 4 = सबसे ऊपर हैडलाइन देखे मिटाए आइकॉन पर क्लिक करे।
स्टेप नंबर 5 = आपके सामने 3 ऑप्शन खुलेगा (सभी के लिए मिटाए) पर क्लिक करे।
अब आपका ये सन्देश अपने मोबाइल और जिसे भेजा है सभी के मोबाइल से मिट गया है।
इन्हें भी पढ़े>> बिज़नस whatsapp क्या है और इसका उपयोग कैसे करे?
अपने मोबाइल से कैसे मिटाए ?
इस सन्देश को आप कभी भी मिटा सकते है इस सन्देश को मिटाने के लिए आपके लिए कोई समय सीमा तय नही है।
स्टेप नंबर 1 = आपका whatsapp अप्प ओपन करना है।
स्टेप नंबर 2 =उस चैट को खोले जिसे आप मिटाना चाहते है।
स्टेप नंबर 3 = जिस नाम को आप मिटाना चाहते है उसे 3 सेकंड के लिए दबा कर रखे।
स्टेप नंबर 4 = सबसे ऊपर हैडलाइन देखे मिटाए आइकॉन पर क्लिक करे।
स्टेप नंबर 5 = आपके सामने 2 या 3 ऑप्शन खुलेगा ( मिटाए) पर क्लिक करे।
अब आपका ये सन्देश अपने मोबाइल से मिट गया है इसे कभी भी देख नही सकते है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना WhatsApp Message Delete अगर आप किसी को गलती whatsapp पर सन्देश भेज देते है। तो उसे कैसे मिटाए मुझे पूरी उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई है। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है।
धन्यवाद