हम में से बहुत से लोगो के मन में सवाल होता है। जो हमे बार-बार कन्फ्यूज करते है। लेकिन उसका जवाब हमें नही मिलता है । वैसे तो टेक्नोलॉजी से जुड़े सवाल हर रोज आते है। लेकिन आज हम बात करेंगें की, LTE और VOLTE में क्या अन्तर है? (What is Difference LTE and VOLTE )
क्योंकि ये सवाल थोड़ा ज्यादा पॉपुलर है। और हम आये दिन ये नाम सुनते है। जब से भारत में jio ने अपना कदम रखा है। तो जब भी नया फ़ोन खरीदने की बात हो तो सबसे पहले हम ये ही सोचते है। इस फ़ोन में क्या-क्या फीचर है ।
लेकिन ये सबसे पहले आपको ये जरूर देखना चाहिए। की ये मेरा मोबाइल LTE है या VOLTE तो इन दोनों में क्या अंतर है। तो इसके बारे में विस्तार से समझते है। LTE और VOLTE में क्या अन्तर है?
LTE क्या है ( What is LTE )
भारत में सबसे पहले LTE की शुरुआत एयरटेल ने की थी। LTE की शुरुआत साल 2012 से हुई थी। अगर साधरण भाषा में में कहा जाए, तो ये भी एक 4G नेटवर्क है । LTE का Full Form (“लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन”) LTE हम इसे शोर्ट में कहते है ।
अगर कोई कॉल करते है उसी दौरान हमारा नेटवर्क अगर धीमा हो तो कॉल डिसकनेक्ट नही होगी ये LTE की पॉवर है ।
इन्हें भी पढ़े- डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?
VOLTE क्या है (What is VOLTE)
VOLTE भी एक 4G नेटवर्क है। LTE से नेटवर्क में रूकावट नही आएगी। लेकिन VOLTE से इन्टरनेट में हाई स्पीड का नेटवर्क मिलता है। कुछ स्मार्ट फोन है जो 4G सपोर्ट नही करता है। लेकिन जब से 2020 के बाद लगभग मोबाइल सपोर्ट 4G सपोर्ट करता ही है ।
भारत में सबसे पहले Volte की शुरूआत jio ने की थी। जबकि आजकल हर टेलिकॉम कम्पनी 4G की सुविधा देती है।
निष्कर्ष
तो आज आपने जाना की LTE और VOLTE में क्या अंतर है?(What is Difference LTE and VOLTE) मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछे।