Mysql insert Multiple row tutorial in Hindi जैसा की हमने पिछले आर्टिकल में जाना था की हम insert कमांड का use करके एक table के अंदर डाटा को कैसे सेव करे लेकिन अब इसमें हम चाहते है की एक से ज्यादा डाटा को एक साथ कैसे स्टोर करे database के अंदर तो इसके लिए हमें क्या करना पड़ेगा इसके लिए हमें ये कमांड use करनी पड़ेगी।
insert into table name( column नाम, कॉलम नाम २ , 3 …)
values
(val1 , val२, वल३,),
(val1 , val२, वल३,),
(val1 , val२, वल३,);
कुछ इस तरीके से insert into फिर table का नाम और फिर कॉलम का नाम फिर values का use करके वैल्यू देना है () इसके अंदर फिर कोमा लगाकर जितना चाहते है उतना add कर सकते है। लास्ट में सेमिकोल्म लगाना है।
जैसे निचे आप कोड में देख सकते है मैंने पिछले आर्टिकल में जो table बनाई है उसमे ही एक से ज्यादा डाटा को सेव किया है।
insert into ghamesh(id, name, Brith_date, phone, gender)
values
(4, "Sonu", "1988-02-21", "123095", "M"),
(5, "Shankar", "1988-02-11", "1235", "M"),
(4, "Sarita", "1987-02-21", "1232295", "F");
ye upar me dekh sakte hai is tarike se aap ek se jyda data ko stor kar sakte hai ek hi bar me Mysql insert Multiple row tutorial in Hindi